पहेली -29 रामप्यारी की क्लास से

आईये इस बिल्कुल नई पहेली में आपके दिमाग की माथापच्ची करवाते हैं. नीचे दो चित्र हैं. पहला चित्र रामप्यारी मैम की 17 जुलाई की क्लास का है.  और दुसरा चित्र रामप्यारी की आज 24 जुलाई की  क्लास का है. आपको साफ़ दिखाई दे रहा होगा कि इन दोनो चित्रों मे बहुत फ़र्क होगया है. अब आपको इनमे फ़र्क ढूंढना है. सबसे ज्यादा फ़र्क बताने वाला होगा हमारा जिनियस विजेता. अगर सात से कम फ़र्क आप बता पाये तो जरा सोचने वाली बात होगी.:)   सरसरी तौर पर देखने मे दोनों एक जैसे लग रहे हैं. पर ये रामप्यारी की क्लास है. यहां कभी भी उल्टा पुल्टा हो सकता है. तो ध्यान से देखिये और जवाब दिजिये.

fri-post-17-
पहला चित्र


rampyari-maim111

दूसरा चित्र


इस पहेली का जवाब कल शनीवार दोपहर बारह बजे तक दे सकते है. सबसे पहले सबसे ज्यादा सही फ़र्क बताने वाले को विजेता घोषित किया जायेगा.


संचालन कर्ता : ताऊ और भतीजा

11 comments:

  Udan Tashtari

24 July 2009 at 18:24

१ आदि के कछूए की जगह मटका पड़ा है

२ ब्लैक बोर्ड का मैटर अपग है.

३ रामप्यारी की पोजिशन बदल गई है

४ रामप्यारी की टोपी दूसरी है

५ रामप्यारी की ड्रेस बदल गई.

६ पीछॆ की अलमारी पर गमले के बदले मछली पालन केन्द्र खुल गया है.

७ पीछे अलमारी के बाजू से गमला गायब.

८ बच्चों के सिर के बैण्डा बदल गये हैं.

९ पीछे वाली डेस्क पर चंगु के बदले चंगी है.

१० लाल गुलाब का गमला प्रिंसपल के घर चला गया.

११ ब्लैक बोर्ड के नीचे पिंक पोस्टर रामप्यारी ने छिपा दिया.

१२ दूसरे में रामप्यारी ने ब्लैक बोर्ड के नीचे खींची लाल लाईनें गुम कर दी.

१३ बच्ची का हेयर बैण्ड ही गुम

१४ मछली घर के पीछे का पोस्टर ही न जाने कैसे बदल गया

१५ रामप्यारी की माला बदल गई

  सुशील छौक्कर

24 July 2009 at 18:33

1.रामप्यारी की टोपी

2.सबके सिर की पट्टी का रंग बदला हुआ
3. कछुवा की जगह घडा
4. कोने में गमला रखा दूसरे में पहले में नही है।
5.पीछे की मेज पर पहले कुछ और था दूसरी में गमले रखे है।
6. पहली फोटो में गमला नही गुलाब का, पर दूसरे फोटो में है गमला गुलाब का।
7. ब्लेक बोर्ड का सवाल बदला हुआ है।
8. रामप्यारी की ड्रेस बदली हुई है।

हम तो यही निकाल पाए जी बस।

  निर्मला कपिला

24 July 2009 at 18:37

ताऊ पहेली साल्व करने के लिये पहले तो हमे रामप्यारी के पास दखिला लेना पडेगा नहीं तो शनिवार को हम गायव हो जायें गे ये पहेली वहेली हमारे बस का रोग नहीं है फिर भि एक कोशिश कर के देखते हैं कल राम राम्

  Vinay

24 July 2009 at 19:15

कुल मिलाकर दोनो चित्र नौ तरह से अलग हैं!
----

  Udan Tashtari

24 July 2009 at 19:17

अंतर की जगह समानतायें पूछते तो कम लिख कर निपट लेते!!!

  आदि

24 July 2009 at 19:23

१. बोर्ड का नजारा बदला है
२. आदि के कछुए की जगह मटका आ गया है
३. मैड्म भी अपनी जगह बदल दिये है
४. बच्चों कि टोपिया बदल गई
५. मछली घर की जगह गमले आ गये
६. एक गुलाब का पौधा भी नया आया
७. रामप्यारी मैडम नया कैप पहने है..
८. बोर्ड के निचे पोस्टर बदल गये.. वैसे ये रामप्यारी की जगह बदलने से हुये है
८. रामप्यारी की ड्रेस भी बदली है..स्कर्ट और टाप दोनों..
९. फ्लोवर पॉत भी नया आ गया..

ताऊ बहुत खर्चा किया रिनोवेशन में डॉनेशन बनता है

राम राम

  mehek

24 July 2009 at 19:35

rampyari madam ki khade rehne ki jagah right (pehla chitra),left (2nd),phir blackboard par ki likhai ka difference,aur ek bachhe ka dusri tasweer mein muh kala hai.

  P.N. Subramanian

24 July 2009 at 22:06

१. ब्लैक बोर्ड का मैटर
२. ब्लैक बोर्ड के नीचे पट्टी में अंतर
३. रामप्यारी ने जगह बदल ली
४. उसकी टोपी भी बदल गयी
५. मछली घर के ऊपर का नेम बोर्ड गायब
६. मछली घर के बदले लम्बा गमला
७. बुक शेल्फ के दायें बड़ा जार
८. बुक शेल्फ के सामने घडा
९. दुसरे चित्र में तीन फूलों वाला एक गमला आ गया
१०.बच्चों के सर पर अलंकरण में अंतर
अच्छी हमाली करवाई. राम राम.

  रवि धवन

24 July 2009 at 23:41

गजब भयो रामा, जुलम भयो रामा...
ताई रामप्यारी पडावे भी हैं...
हामने तो आज ही बैरा पट्ट्या....

  SELECTION - COLLECTION SELECTION & COLLECTION

24 July 2009 at 23:50

देखने दो अभी फर्क निकाल देते है

  रंजन

25 July 2009 at 13:13

समीर भाई कितने अंतर ढुढे है.. कमाल है..

Followers