पहेली - ४ के विजेता की घोषणा उडनतश्तरी की सलाह पर की जारही है और विजेता हैं प. श्री डी.के.शर्मा "वत्स" बधाई.

रूप रंग से तो समीर लाल जी लग रहे हैं:) बस दाढी-मूँछ का ही फर्क है!
इस नीचे वाले फ़ोटो से पहेली ४ का नीचे वाला हिस्सा लिया गया था. उडनतश्तरी ने कहा था कि किसी ब्लागर का फ़ोटो लगाओ तब जवाब दूंगा..इसलिये उनका ही चेप दिया था.:)
अगली पहेली न. ५ का इंतजार करिये.
1 comments:
16 July 2009 at 23:59
बहुत बधाई पण्डित जी...ज्ञान के सागर हैं वे तो.
फोटो देखकर तो अमरीका सद्दाम के बाद हमको ही टांगने वाला है पक्का.
Post a Comment