पहेली - 8

नीचे के चित्र में ये दोनों कौन हैं?

 

 

paheli-reserve



इस पहेली के नियमों के लिये यहां चटका लगा कर देख लीजिये.

संचालन कर्ता : ताऊ और भतीजा

16 comments:

  दिनेशराय द्विवेदी Dineshrai Dwivedi

17 July 2009 at 08:19

म्हाने कोनी पतो!

  Udan Tashtari

17 July 2009 at 08:23

ये तो वो है!

  Vivek Rastogi

17 July 2009 at 08:35

ताऊ है तो कोई बड़ा आदमी क्योंकि पीछे बोर्ड पे किसी न्यूज चैनल का नाम लिखा है।

  Anil Pusadkar

17 July 2009 at 08:56

बड़े लोग है ताऊ,हंस भी रहे है,पक्का बड़े लोग है।

  अविनाश वाचस्पति

17 July 2009 at 09:12

हम नहीं बतायेंगे
अब आप चाहे
यह अंदाजा लगायें
कि मालूम नहीं होगा


चलो बतलाए देते हैं
एक पुरुष और एक स्‍त्री
पुरुष लंबा है और स्‍त्री


पहले छोटी होती थी
पर अब माया की माया
से
लंबी हो गई है
आप समाचार देख ही रहे होंगे
बयान पर बवाल
इसमें स्‍त्री का कद कितना बढ़ा है
आप देख सकते हैं
पर नाप नहीं पायेंगे।

  Vivek Rastogi

17 July 2009 at 09:24

पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवा दी है और फ़ोटू भी दिया है, पता लगते ही बताते हैं।

  Ghost Buster

17 July 2009 at 11:45

दो लडकियॉ सी दिख रही हैं. प्रसन्न भी लगती हैं, धारा ३७७ सुधर गई.

  Pt.डी.के.शर्मा"वत्स"

17 July 2009 at 13:28

बेरा कोणी!!!!

  Jitendra Dave

17 July 2009 at 19:58

एक छोरा और एक छोरी और कौण है ताऊजी?

  Gyan Darpan

17 July 2009 at 20:31

पहले यह तो पता लगे कि यह ब्लॉग असली ताऊ का ही है क्योकि ताऊ तो ऐसी पहेलियाँ पूछता नहीं | और भतीजा भी नाम का है या असली का ! भाई हम तो पहले ताऊ से ही ये बाते कन्फर्म करेंगे फिर भाग लेंगे पहेली में |

  Udan Tashtari

17 July 2009 at 21:01

ये तो राहुल महाजन लग रहा है.

  Himanshu Pandey

17 July 2009 at 21:05

आशीष जी, मुझे मालूम नहीं ।

  Udan Tashtari

17 July 2009 at 21:27

दीपिका पादुकोने

  Alpana Verma

17 July 2009 at 21:54

Indian Tennis star Sania Mirza with Sohrab Mirza!

  Udan Tashtari

17 July 2009 at 23:58

ऐश्वर्या राय का भाई और उसकी गर्ल फ्रेन्ड.

  Pramendra Pratap Singh

18 July 2009 at 14:32

आदत्यि राय मर्चेन्‍ट नेवी इ‍ंजीनियर और उनकी पत्‍नी श्रीमा राय मिसेज इंडिया की प्रथम उपविजेता

Followers