पहेली – २९ को सबसे ज्यादा फ़र्क बताकर आज के मि. जीनियस बन गये हैं उडनतश्तरी
![]() |
![]() |
-
Udan Tashtari said...
१ आदि के कछूए की जगह मटका पड़ा है
२ ब्लैक बोर्ड का मैटर अपग है.
३ रामप्यारी की पोजिशन बदल गई है
४ रामप्यारी की टोपी दूसरी है
५ रामप्यारी की ड्रेस बदल गई.
६ पीछॆ की अलमारी पर गमले के बदले मछली पालन केन्द्र खुल गया है.
७ पीछे अलमारी के बाजू से गमला गायब.
८ बच्चों के सिर के बैण्डा बदल गये हैं.
९ पीछे वाली डेस्क पर चंगु के बदले चंगी है.
१० लाल गुलाब का गमला प्रिंसपल के घर चला गया.
११ ब्लैक बोर्ड के नीचे पिंक पोस्टर रामप्यारी ने छिपा दिया.
१२ दूसरे में रामप्यारी ने ब्लैक बोर्ड के नीचे खींची लाल लाईनें गुम कर दी.
१३ बच्ची का हेयर बैण्ड ही गुम
१४ मछली घर के पीछे का पोस्टर ही न जाने कैसे बदल गया
१५ रामप्यारी की माला बदल गई
24 July 2009 18:24
बहुत-बहुत बधाई।
अगली पहेली शाम को ठीक 6 :00 बजे प्रकाशित होगी।
संचालन कर्ता : ताऊ और भतीजा
5 comments:
25 July 2009 at 13:10
हमारी नजर में तो समीरलाल जी पहले ही जीनियस बन्दे हैं:)
25 July 2009 at 13:12
congrates sir ji.........
regards
25 July 2009 at 13:14
बधाई..
25 July 2009 at 17:26
बहुत बहुत बधाई
25 July 2009 at 17:36
bahut badhai
Post a Comment