पहेली - ३० विजेता उडनतश्तरी

पहेली – ३० के विजेता हैं उडनतश्तरी

 

 

 

  Udan Tashtari said...

केलेंडर-मिस्टर इंडिया
चिनॉय सेठ - वक्त
जुलियस नगेन्द्रनाथ विल्फ्रेड सिंह - छोटी सी बात
बाबू राव गणपत राव आप्टे -हेरा फेरी
कल्लुमल कोयलेवाला - चमेली की शादी
सुरमा भोपाली - शोले
कचरा - फिर हेरा फेरी
ग्रैंड मास्टर गोगो-अंदाज अपना अपना
प्रेम प्रताप पटियाले वाले -वो सात दिन
बादशाह खान -ब्लैक फ्राईडे

25 July 2009 19:49

 

बधाई..अगली पहेली शीघ्र प्रकाशित होगी.

संचालन कर्ता : ताऊ और भतीजा

5 comments:

  निर्मला कपिला

26 July 2009 at 11:54

सब को बहुत बहुत बधाई आभार्

  कुश

26 July 2009 at 13:39

ताऊ जी.. गड़बड़ कर दी आपने.. समीर लाल जी विजेता नहीं है.. वरुण कुमार जेसवाल जी है.. समीर जी ने कचरा के लिए फिर हेरा फेरी लिखा है जबकि इसका सही जवाब लगान है...वैसे वरुण जी ने भी छोटी सी बात की जगह एक छोटी सी बात लिख दिया है.. पर बेनेफिट ऑफ़ डाउट दिया जा सकता है.. समीर जी बस एक फिल्म से रह गए. .बाकि प्रयास तो उनका भी अतिउत्तम है..

  ताऊजी लठ्ठ वाले

26 July 2009 at 14:22

@ कुश

समीरजी का जवाब सौ फ़ीसदी सही है. कचरा नामका किरदार फ़िर हेराफ़ेरी मे मनोज जोशी ने निभाया था. जिसकी जानकारी इस लिंक से ले सकते हैं. http://www.imdb.com/title/tt0419058/

जहां तक वरुण जयसवाल को बेनिफ़िट आफ़ डाऊट देने का सवाल है तो जब सौ प्रतिशत खरा जवाब आगया तब जो फ़िल्म है ही नही उसको बेनिफ़िट आफ़ डाऊट कैसे दिया जायेगा?:)

  Anonymous

26 July 2009 at 14:30

अरे ये पहेली कब आ गयी... मैं कहाँ रह गया था....??

  समयचक्र

26 July 2009 at 15:20

बहुत बहुत बधाई

Followers