रामप्यारी का सवाल - 8

हाय….आंटीज..अंकल्स एंड दीदी लोग..या..दिस इज मी..रामप्यारी.. आज शाम के नये सवाल मे आपका स्वागत है. तो आईये अब शुरु करते हैं आज का “कुछ भी-कही से भी” मे आज का सवाल.

सवाल है : उपर का चित्र मेरी क्लास का है. जो आपने ताऊ डाट इन पर ३१ जुलाई को देखा था. और नीचे के चित्र को समीर बाबा का जन्मोत्सव मनाने के बाद खींचा गया. खूब मस्ती हुई. सब उल्ट पुल्ट होगया. अब आपको इन दोनों चित्रों मे फ़र्क बताने हैं.

सबसे ज्यादा फ़र्क बताने वाला बनेगा आज का जिनियस.





तो अब फ़्टाफ़ट जवाब दिजिये. तब तक रामप्यारी की रामराम.

Promoted By : ताऊ और भतीजा

10 comments:

  seema gupta

1 August 2009 at 18:16

उप्पेर के चित्र मे ब्लैक बोर्ड के उप्पर भी कुछ लिखा है, निचे वाला सफेद है
उप्पेर वाली घडी में टाइम की सुइयां नहीं है .
उपर वाली तस्वीर में रामप्यारी मैडम की टोपी मे पीले फूल मे हरा रंग नहींं. है .
उप्पर वाली तस्वीर मे समीर बाबा का जन्म का साल नहीं लिखा
उप्पर वाली तस्वीर मे दस्तर सफेद रंग का है निचे वाली में लाल है
राम प्यारी मैडम की स्कर्ट का रंग अलग अलग है
उप्पर गुलदान के पास दूध पीते बच्चे के सर पर टोपी नहीं है
उप्पर मुर्गे के पास कुर्सी वाले बच्चे की मुछे नहीं है
मुर्गे की कलगी का रंग दोनों तस्वीरों में अलग अलग है
मुर्गे के पंख पर उप्पर हलकी लाइन है निचे हरी लाइन है
मुर्गे के पीछे गुलदान मे फूल अलग अलग हैं
रामप्यारी मैडम के सामने बैठी बच्ची की टोपी मे फर्क है (निचे वाली फोटो मे पीले रंग के बिंदु ज्यादा हैं)
पहली लाइन मे हरी टोपी वाले बच्चे की टेबल के पास रखा डिब्बा छोटा और बडा है.
समीर बाबा की टोपी अलग अलग है
समीर बाबा के आगे बैठे बच्चे की मुछे नहीं है उप्पर वाली तस्वीर मे
निचे वाली तस्वीर मे दूध पीते बच्चे के माथे पर लाल बिंदी है
मुर्गे की पुँछ मे भी रंग हल्का है उपर वाली तस्वीर में

bye rampyari

  seema gupta

1 August 2009 at 18:16

उप्पेर के चित्र मे ब्लैक बोर्ड के उप्पर भी कुछ लिखा है, निचे वाला सफेद है
उप्पेर वाली घडी में टाइम की सुइयां नहीं है .
उपर वाली तस्वीर में रामप्यारी मैडम की टोपी मे पीले फूल मे हरा रंग नहींं. है .
उप्पर वाली तस्वीर मे समीर बाबा का जन्म का साल नहीं लिखा
उप्पर वाली तस्वीर मे दस्तर सफेद रंग का है निचे वाली में लाल है
राम प्यारी मैडम की स्कर्ट का रंग अलग अलग है
उप्पर गुलदान के पास दूध पीते बच्चे के सर पर टोपी नहीं है
उप्पर मुर्गे के पास कुर्सी वाले बच्चे की मुछे नहीं है
मुर्गे की कलगी का रंग दोनों तस्वीरों में अलग अलग है
मुर्गे के पंख पर उप्पर हलकी लाइन है निचे हरी लाइन है
मुर्गे के पीछे गुलदान मे फूल अलग अलग हैं
रामप्यारी मैडम के सामने बैठी बच्ची की टोपी मे फर्क है (निचे वाली फोटो मे पीले रंग के बिंदु ज्यादा हैं)
पहली लाइन मे हरी टोपी वाले बच्चे की टेबल के पास रखा डिब्बा छोटा और बडा है.
समीर बाबा की टोपी अलग अलग है
समीर बाबा के आगे बैठे बच्चे की मुछे नहीं है उप्पर वाली तस्वीर मे
निचे वाली तस्वीर मे दूध पीते बच्चे के माथे पर लाल बिंदी है
मुर्गे की पुँछ मे भी रंग हल्का है उपर वाली तस्वीर में

bye raampyari

  seema gupta

1 August 2009 at 18:20

मैडम जी जल्दी जल्दी जवाब दिया है घर भी जाना है न तो वर्तनी की गलतियों को माफ़ किया जाये.

bye bye

  Udan Tashtari

1 August 2009 at 18:37

१. ब्लैक बोर्ड पर रिक्त स्थान की पूर्ति हुई .. के बदले 1963. (सही भरा-पास)

२.रामप्यारी की टोपी के पीले फुनगों में हरा फुल उग आया. (बधाई.)

३.ब्लैक बोर्ड के नीचे काले स्याही से किसी बच्चे ने रामप्यारी की बुराई लिख दी थी तो उसे लाल रंग से पोत कर मिटा दिया.

४.पीछे टेबल पर रखा पंखा अपने आप घड़ी में बदल गया. (जादू हो गया)

५.रामप्यारी की स्कर्ट का स्ट्राईप का रंग धोबी ने ब्लीच से उड़ा दिया. (रामप्यारी को गुस्सा आया धोबी पर)

५.पहली टेबल पर बिटिया की टोपी का टॉप रुई से बना कर जोड़ दिया.

६. पहली टेबल पर बिटिया की टोपी के बिन्दी के रंग बदल गये.

७.उसके पीछे एक छोटा टॉफी का डब्बा आ गया.

८. और वहाँ रखी पिंक कॉपी चोरी हो गई.

९. समीर अंकल की टोपी में लाल लाल बिन्दी लग गई.

१०. समीर अंकल की टोपी के हुड में सफेद बिन्दी लग गई.

११.समीर अंकल के सामने बैठे बच्चे के मूँछ उग आई.

१२. उसका देखा देखी उसके सामने वाले बच्चे ने भी मूंछ उगा ली.

१३.सामने फूल की टोकनी के बीच खड़े बच्चे के सिर पर लाल टोपी लग गई.

१४. उसी बच्चे के माथे पर लाल बिंदिया.

१५. उसकी लाल टोपी के कारण पीछे बेठी बिटिया की भूरी जूती की टिप गायब!!

१६.मुर्गे की पिंक फुनगी पर हरियाली छाई.

१७. इसके चलते उस मुर्गे के पेट पर हरी पट्टी पीली हो गई.

१८. मुर्गे के पीछे फूल की टोकनी ही बदल गई.

१९. ब्लैक बोर्ड के उपर लिखा SS Tt वाला पाठ एक्जाम को ध्यान में रख कर सफेद पेन्ट से पोत दिय गया.

२०. जादू का मन पढ़ाई में नहीं लग रहा, उसी ने सारे जादू किये हैं. इसीलिए हंस रहा है. :)

  डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

1 August 2009 at 19:21

ग्यारह अन्तर तो खोज ही लिए हैं।
डिटेल आप स्वयं ही मिलान कर ले।

  Pt. D.K. Sharma "Vatsa"

1 August 2009 at 19:47

रामप्यारी! यो सिर खपाई अपने बस की बात कोणी:)

  रंजन

1 August 2009 at 20:16

हमें पता है जिसने उलट पुलट की है वो बता के निकल लिये होगें..:))

  निर्मला कपिला

1 August 2009 at 20:38

राम प्यारी जी अपनी तो राम राम ले लो बस

  रविंदर शर्मा

2 August 2009 at 16:12

टोटल १४ अंतर है

१. ब्लैक बोर्ड के उपर Ss Tt Uu वाली लाइन मिटा दी है
२. ब्लैक बोर्ड के उपर २९ जुलाई के साथ १९६३ नया लिखा है
३. ब्लैक बोर्ड के नीचे लिखा लाल रंग से मिटाया है
४. टीचर बिल्ली की टोपी पर पीले फूल पर हरे रंग से मार्क किया है
५. टीचर बिल्ली की स्कर्ट पर लाइन का रंग बदल कर सफ़ेद किया गया है
६. हरी जेकेट पहने बच्चे (हाथ में खरगोश का खिलौना पकड़े) को नई लाल टोपी पहनाई है
७. मुर्गे की कलगी और पंखो का रंग बदला है
८. मुर्गे के सामने कुर्सी पर बेठे बच्चे को मूंछे लगी है
९. मुर्गे के उपर दिखाया गया गमला बदला गया है
१०. टीचर बिल्ली के सामने पहले बच्चे की लाल टोपी पैर सफ़ेद रंग का कोना लगाया है
११. उसके पीछे हरे रंग के बालों वाले बच्चे के साथ नया बॉक्स रखा है
१२. समीर अंकल की टोपी के उपर लाल और सफ़ेद रंग के डॉट लगाये गए है
१३. समीर अंकल के आगे वाले बच्चे को मूंछे लगी है
१४. सबसे पीछे रखे ग्लोब को घडी में बदला गया है

  रविंदर शर्मा

2 August 2009 at 16:13

१. ब्लैक बोर्ड के उपर Ss Tt Uu वाली लाइन मिटा दी है
२. ब्लैक बोर्ड के उपर २९ जुलाई के साथ १९६३ नया लिखा है
३. ब्लैक बोर्ड के नीचे लिखा लाल रंग से मिटाया है
४. टीचर बिल्ली की टोपी पर पीले फूल पर हरे रंग से मार्क किया है
५. टीचर बिल्ली की स्कर्ट पर लाइन का रंग बदल कर सफ़ेद किया गया है
६. हरी जेकेट पहने बच्चे (हाथ में खरगोश का खिलौना पकड़े) को नई लाल टोपी पहनाई है
७. मुर्गे की कलगी और पंखो का रंग बदला है
८. मुर्गे के सामने कुर्सी पर बेठे बच्चे को मूंछे लगी है
९. मुर्गे के उपर दिखाया गया गमला बदला गया है
१०. टीचर बिल्ली के सामने पहले बच्चे की लाल टोपी पैर सफ़ेद रंग का कोना लगाया है
११. उसके पीछे हरे रंग के बालों वाले बच्चे के साथ नया बॉक्स रखा है
१२. समीर अंकल की टोपी के उपर लाल और सफ़ेद रंग के डॉट लगाये गए है
१३. समीर अंकल के आगे वाले बच्चे को मूंछे लगी है
१४. सबसे पीछे रखे ग्लोब को घडी में बदला गया है

Followers