जी हां सबसे ज्यदा फ़र्क बता कर आज के विजेता हैं उडनतश्तरी बधाई
१. ब्लैक बोर्ड पर रिक्त स्थान की पूर्ति हुई .. के बदले 1963. (सही भरा-पास) २.रामप्यारी की टोपी के पीले फुनगों में हरा फुल उग आया. (बधाई.)(जादू हो गया) ५.रामप्यारी की स्कर्ट का स्ट्राईप का रंग धोबी ने ब्लीच से उड़ा दिया. (रामप्यारी को गुस्सा आया धोबी पर) ५.पहली टेबल पर बिटिया की टोपी का टॉप रुई से बना कर जोड़ दिया. ६. पहली टेबल पर बिटिया की टोपी के बिन्दी के रंग बदल गये. ७.उसके पीछे एक छोटा टॉफी का डब्बा आ गया. ८. और वहाँ रखी पिंक कॉपी चोरी हो गई. ९. समीर अंकल की टोपी में लाल लाल बिन्दी लग गई. १०. समीर अंकल की टोपी के हुड में सफेद बिन्दी लग गई. ११.समीर अंकल के सामने बैठे बच्चे के मूँछ उग आई. १२. उसका देखा देखी उसके सामने वाले बच्चे ने भी मूंछ उगा ली. १३.सामने फूल की टोकनी के बीच खड़े बच्चे के सिर पर लाल टोपी लग गई. १४. उसी बच्चे के माथे पर लाल बिंदिया. १५. उसकी लाल टोपी के कारण पीछे बेठी बिटिया की भूरी जूती की टिप गायब!! १६.मुर्गे की पिंक फुनगी पर हरियाली छाई. १७. इसके चलते उस मुर्गे के पेट पर हरी पट्टी पीली हो गई. १८. मुर्गे के पीछे फूल की टोकनी ही बदल गई. १९. ब्लैक बोर्ड के उपर लिखा SS Tt वाला पाठ एक्जाम को ध्यान में रख कर सफेद पेन्ट से पोत दिय गया. २०. जादू का मन पढ़ाई में नहीं लग रहा, उसी ने सारे जादू किये हैं. इसीलिए हंस रहा है. :) 01 August 2009 18:37 |
रामप्यारी का अगला सवाल आज शाम को ठीक ६ बजे.
तब तक रामप्यारी की तरफ़ से नमस्ते.
Promoted By : ताऊ और भतीजा
2 comments:
2 August 2009 at 17:37
हमे पता था ये सब समीर जी ने किया था.. तभी तो सारे अंतर झट से बाता दिये... :)
बधाई..
2 August 2009 at 18:08
बहुत बहुत बधाई !!
Post a Comment