आज की विजेता : सीमा गुप्ता

रामप्यारी के सवाल - 24 की विजेता हैं सीमा गुप्ता


seema gupta said...

purnima patwardhan
regards
18 August 2009 09:55

जी हां ये अभिनेत्री भाग्यश्री पटवर्धन की बहन हैं पुर्णिमा पटवर्धन.

पूर्णिमा पटवर्धन अभिनेत्री भाग्यश्री की सगी छोटी बहन तो है ही, इन्होनें (पूर्णिमा) कच्ची धूप धारावाहिक में सबसे छोटी बहन मीनू की भूमिका अदा की थी। अब बेबी पूर्णिमा ; पूर्णिमा पटवर्धन है और कुछ एकाध वर्ष पहले आई सुपर फ्लॉप फिल्म ताजमहल की नायिका भी थी।

बेबी पुर्णिमा पटवर्धन


उपरोक्त चित्र हमने हिंट की पोस्ट के लिये तैयार रखा था पर सीमा गुप्ता ने यह स्थिति नही आने दी और समय से पहले ही जवाब देदिया. उनको इनाम के बतौर भेजे जारहे हैं यूट्यूब पर पूरे कच्ची धूप धारावाहिक के लिंक, तालियां...

रामप्यारी का अगला सवाल आज शाम को ठीक ६ बजे.
तब तक रामप्यारी की तरफ़ से नमस्ते.

(यह पहेली हमको भेजी सागर नाहर ने : आपका आभार)

2 comments:

  रंजन

18 August 2009 at 16:14

बहुत पारखी नजर है सीमा जी की..

बधाई

  प्रकाश गोविंद

18 August 2009 at 17:58

कठिन पहेली को हल करने के लिए
सीमा जी को बधाई !

Followers