रामप्यारी के सवाल न.65 के सही जवाब का चित्र यह रहा !

और इस सवाल के विजेता हैं उडनतश्तरी बधाई!

प्रेमलता जी का बहुत बहुत आभार.
उनके जबाब ने एक दिशा दी और मैं वन से निकल कर अपनी छोटी सी बगिया में तलाश करने लगा.
तब जाकर देख रहा हूँ कि अरे!!! यह तो गाजर की पत्ती है, हद हो गई रामप्यारी!!
ये देख, यहाँ से खोज कर निकाला, अब यहीं भेज अपने खरगोश दोस्त को पार्टी के लिए:
http://www.frommyfarm.co.uk/images/products/products_48.jpg
रामप्यारी का अगला सवाल आज शाम को ठीक ६ बजे.
तब तक रामप्यारी की तरफ़ से नमस्ते.
Promoted By : ताऊ और भतीजा
5 comments:
28 September 2009 at 17:08
पहले नम्वर पर आने पर बधाई फिर आपसे राम राम
28 September 2009 at 18:30
रामप्यारी जी...मेरा नन्हा-सा बेटा पिछले 28 मिनट से परेशान है कि .."मम्मा , रामप्यारी आंटी ने अभी तक आपका comment क्यों नहीं accept किया ???"
28 September 2009 at 18:49
@ Garima आंटी, मैं जरा रावण दहन करने चली गई थी ना इसलिये थोडी देर हो गई आने मे.
28 September 2009 at 19:01
भाई! पहेली में आभार शब्द का कोई काम नहीं।
बधई जीतने की।
28 September 2009 at 19:41
badhaayee Sameer ji!
Post a Comment