रामप्यारी का सवाल - 99

हाय….आंटीज..अंकल्स एंड दीदी लोग..या..दिस इज मी..रामप्यारी.. आज शाम के नये सवाल मे आपका स्वागत है. तो आईये अब शुरु करते हैं आज का “कुछ भी-कही से भी” मे आज का सवाल.


सवाल है : आज यह ९९ वां सवाल है और कल रामप्यारी के सवाल की सेंच्युरी है. तो आज आपका पसंदीदा सीधा सवाल पूछ रही हूं. कल १०० वां सवाल बहुत कडक आने वाला है. इन को पहचानिये?




तो अब फ़टाफ़ट जवाब दिजिये. तब तक रामप्यारी की रामराम.


Promoted By : ताऊ और भतीजा

आज की विजेता : अल्पना वर्मा (98)

रामप्यारी के सवाल न. 98 के सही जवाब का चित्र यह रहा !



और इस सवाल की विजेता हैं अल्पना वर्मा बधाई!



अल्पना वर्मा said...
flower of pink guava

100%
[Laal wale amrood hote hain na unka fool hai--

30 October 2009 21:37


आज सबसे पहले पं.डी.के.शर्मा"वत्स" ने आकर कहा की अमरुद के फ़ूल हैं. पर आधा अधूरा जवाब दिया. डाक्टर झटका ने उनको हिंट भी दिया की अभी तक भी आंशिक सही जवाब ही आया है पर उन्होने ध्यान नही दिया.

आपसे निवेदन है कि डाक्टर झटका की बातो पर ध्यान दिया किजिये. यह पहेली है तो डाक्टर झटका उसी हिसाब से क्ल्यु भी देते हैं. वैसे डाक्टर झटका अपनी आदत मुताबिक कभी कभी ऊंची नीची बे सिर पैर की भी दे मारते हैं जिस दिन उन्हे कोई पेशेंट ना मिला हो?:)

समीर अंकल ने कहा कि अमरूद तो पहेली -४२ में पूछ लिया गया था. पर अंकल वो सफ़ेद वाला अमरुद था यह लाल वाला यानि मलेशियन है.:)

और इसके बाद आई POTPOURRI आंटी आंटी जिन्होने भी बिल्कुल सही जवाब दिया. फ़िर आई अदा आंटी जिन्होने जवाब दिया अमरुद के फ़ूल और उसके बाद आये M VERMA अंकल ..जिन्होने अल्पना आंटी की बात का समर्थन किया.

रामप्यारी का अगला सवाल आज शाम को ठीक ६ बजे.

तब तक रामप्यारी की तरफ़ से नमस्ते.


Promoted By : ताऊ और भतीजा

रामप्यारी का सवाल - 98

हाय….आंटीज..अंकल्स एंड दीदी लोग..या..दिस इज मी..रामप्यारी.. आज शाम के नये सवाल मे आपका स्वागत है. तो आईये अब शुरु करते हैं आज का “कुछ भी-कही से भी” मे आज का सवाल.


सवाल है : यह क्या है?




तो अब फ़टाफ़ट जवाब दिजिये. तब तक रामप्यारी की रामराम. इस सवाल का जवाब हमेशा की तरह कल शाम चार बजे दिया जायेगा.


Promoted By : ताऊ और भतीजा

आज के विजेता : प.डी.के.शर्मा "वत्स" (97)

रामप्यारी के सवाल न.97 के सही जवाब का चित्र यह रहा !



और इस सवाल के विजेता हैं प.डी.के.शर्मा "वत्स" बधाई!


पं.डी.के.शर्मा"वत्स" said...
गधे की पीठ पे कुत्ता बैठा हुआ है...

29 October 2009 19:39


आज भी मुरारी पारीक अंकल ने 18:42 पर सही जवाब दे दिया था. उन्होने लिखा : puppy dog and khachchar ka beta ha..ha.. पर फ़िर बदल गये..और पंडितजी को जीतने का चांस दे दिया. इसके बाद सिर्फ़ एक सही जवाब आया सीमा गुप्ता आंटी का. अन्य किसी भी प्रतिभागी का सही जवाब नही आया.

रामप्यारी का अगला सवाल आज शाम को ठीक ६ बजे.

तब तक रामप्यारी की तरफ़ से नमस्ते.


Promoted By : ताऊ और भतीजा

रामप्यारी का सवाल - 97

हाय….आंटीज..अंकल्स एंड दीदी लोग..या..दिस इज मी..रामप्यारी.. आज शाम के नये सवाल मे आपका स्वागत है. तो आईये अब शुरु करते हैं आज का “कुछ भी-कही से भी” मे आज का सवाल.


सवाल है : इन को पहचानिये?




तो अब फ़टाफ़ट जवाब दिजिये. तब तक रामप्यारी की रामराम.


Promoted By : ताऊ और भतीजा

आज के विजेता : शुभम आर्य (96)

रामप्यारी के सवाल न.96 के सही जवाब का चित्र यह रहा !



और इस सवाल के विजेता हैं . शुभम आर्य बधाई!


शुभम आर्य said...
cheetah hai

28 October 2009 18:02





आज उडनतश्तरी अंकल, प. डी.के.शर्मा "वत्स" अंकल, M VERMA अंकल, संगीता पुरी आंटी, ललित शर्मा अंकल,
महफ़ूज अली अंकल, विवेक रस्तोगी अंकल ने इसको तेंदुआ बताया जो कि गलत जवाब है.

सही जवाब है चीता जी हां चीता. और आज मजे कि बात ये रही की मुरारी अंकल ने सबसे पहले सही जवाब दिया था जिसे उन्होने गलत जवाब हायना से बदल लिया वर्ना वो आज की आने वाली पहेली मे हेट्रिक बना रहे होते. खैर उनको भी रामप्यारी भविश्य के लिये शुभकामनाएं देती है.

आज महक आंटी, संजय बेंगानी अंकल और दिलीप कवठेकर अंकल ने भी सही जवाब दिये. आप सबको भी बहुत बधाई.

अब रामप्यारी का अगला सवाल (97) आज शाम को ठीक ६ बजे आयेगा जिसका रिजल्ट हमेशा की तरह अगले दिन शाम को 4 :00 बजे प्रकाशित किया जायेगा.

तो रामप्यारी दो घंटे के लिये आपसे विदा लेती है. ठीक 6:00 बजे मिलना मत भूलियेगा.

अब राम की प्यारी रामप्यारी की रामराम.


Promoted By : ताऊ और भतीजा

रामप्यारी का सवाल 96

हाय….आंटीज..अंकल्स एंड दीदी लोग..या..दिस इज मी..रामप्यारी.. आज शाम के नये सवाल मे आपका स्वागत है. तो आईये अब शुरु करते हैं आज का “कुछ भी-कही से भी” मे आज का सवाल.

सवाल है : इन को पहचानिये?





तो अब फ़टाफ़ट जवाब दिजिये. तब तक रामप्यारी की रामराम.


Promoted By : ताऊ और भतीजा

आज के विजेता : मुरारी पारीक (95)

रामप्यारी के सवाल न.95 के सही जवाब का चित्र यह रहा !




और इस सवाल के विजेता हैं मुरारी पारीक ... बधाई!

सबसे पहला सही जवाब आया

Murari Pareek said...
BARAHA SINGAA HIRAN JISKO SAMBAR KAHTE HAIN

27 October 2009 18:01


इसके बाद "अदा" और महावीर बी. सेमलानी का जवाब भी सही पाया गया. सांभर और रेंडियर भी इसी प्रजाति के हैं. मूल चित्र देखकर कोई सुझाव या सुधार आप देना चाहें तो आपका स्वागत है जिससे कोई गलत जानकारी नेट पर डालने के हम दोषी ना बनें.

रामप्यारी का अगला सवाल आज शाम को ठीक ६ बजे.

तब तक रामप्यारी की तरफ़ से नमस्ते.


Promoted By : ताऊ और भतीजा

रामप्यारी का सवाल - 95

हाय….आंटीज..अंकल्स एंड दीदी लोग..या..दिस इज मी..रामप्यारी.. आज शाम के नये सवाल मे आपका स्वागत है. तो आईये अब शुरु करते हैं आज का “कुछ भी-कही से भी” मे आज का सवाल.


सवाल है : इन महाशय को पहचानिये?




तो अब फ़टाफ़ट जवाब दिजिये. तब तक रामप्यारी की रामराम.


Promoted By : ताऊ और भतीजा

आज के विजेता : पं.डी.के.शर्मा"वत्स" (94)

रामप्यारी के सवाल न. 94 के सही जवाब का चित्र यह रहा !




और इस सवाल के विजेता हैं पं.डी.के.शर्मा"वत्स" बधाई!


पं.डी.के.शर्मा"वत्स"
Llama....

26 October 2009 18:16


और आज पंडितजी ने १६ वें मिनट मे ही सही जवाब दे दिया था पर अफ़्सोस किसी ने उस पर ध्यान नही दिया. इसके बाद अभिषेक अंकल ने सही जवाब दिया. और समीर अंकल ने suri alpaca बताया, तो यह भी कोई उसी प्रजाति का जीव होगा.

डाक्टर झटका की सलाह पर ध्यान दिया किजिये, बहुत ही विश्वस्नीय और २१ सालों के तजुर्बेकार डाक्टर हैं और खास तौर से आपकी मदद के लिये ही इन्होनें यहां सेवाएं देना शुरु किया है. आगे आपकी मर्जी.

रामप्यारी कोई जिम्मेदारी नही लेती कि डाक्टर झटका आपको सही सलाह ही देंगे. आप अपने विवेक से काम लेवें. डाकटर झटका की नियुक्ति इस गप्प गोष्ठी को और मनोरंजक बनाने के लिये की गई है.

रामप्यारी का अगला सवाल आज शाम को ठीक ६ बजे.

तब तक रामप्यारी की तरफ़ से नमस्ते.


Promoted By : ताऊ और भतीजा

रामप्यारी का सवाल - 94

हाय….आंटीज..अंकल्स एंड दीदी लोग..या..दिस इज मी..रामप्यारी.. आज शाम के नये सवाल मे आपका स्वागत है. तो आईये अब शुरु करते हैं आज का “कुछ भी-कही से भी” मे आज का सवाल.

सवाल है : यह क्या है? पहचानिये?




तो अब फ़टाफ़ट जवाब दिजिये. तब तक रामप्यारी की रामराम.


Promoted By : ताऊ और भतीजा

उडनतश्तरी की फ़िर हेट्रिक (93)

रामप्यारी के सवाल न.93 के सही जवाब का चित्र यह रहा !




और इस सवाल के विजेता हैं उडनतश्तरी बधाई! और इसके साथ ही फ़िर हेट्रिक...बधाई, ताऊ डाट काम की तरफ़ से रामप्यारी हार्दिक अभिनंदन करती है. गोल्डन सर्टिफ़िकेट जल्दी ही भेजा जा रहा है.


Udan Tashtari said...

baajaraa

25 October 2009 18:00


इसके अलावा निम्न लोगों ने भी सही जवाब दिये...M VERMA अंकल, प्रेमलता पांडे आंटी, शुभम आर्य भैया, और निर्मला आंटी ने तो पूरी कविता ही सुना डाली, आज भी सुनाना आंटी बहुत बढिया कविता थी. मिश्रा पंकज अंकल, रुपचंद्र शाश्त्री अंकल, अनिल पूसदकर अंकल और ललित शर्मा अंकल ने सही जवाब टिका ही दिए और अल्पना आंटी ने ओर्नामैंटल बाजरा बताया.

रामप्यारी का अगला सवाल आज शाम को ठीक ६ बजे आयेगा. इस शाम की गप्प गोष्ठी मे आपका स्वागत है. अब स्वागत ये कि रामप्यारी आप सबका इंतजार करेगी.

तब तक रामप्यारी की तरफ़ से नमस्ते.


Promoted By : ताऊ और भतीजा

रामप्यारी का सवाल - 93

हाय….आंटीज..अंकल्स एंड दीदी लोग..या..दिस इज मी..रामप्यारी.. आज शाम के नये सवाल मे आपका स्वागत है. तो आईये अब शुरु करते हैं आज का “कुछ भी-कही से भी” मे आज का सवाल.

सवाल है : ये दो मीनार जैसी क्या चीज हैं? बताईये.



तो अब फ़टाफ़ट जवाब दिजिये. तब तक रामप्यारी की रामराम.


Promoted By : ताऊ और भतीजा

आज के विजेता : उडनतश्तरी (92)

रामप्यारी के सवाल न. 92 के सही जवाब का चित्र यह रहा !



अधूरे बने मकान मे बरसात के मौसम मे यह बाजरे का पौधा उग आया है और चित्र को बडा करके आप उसमे बाजरे के सिट्टे (भुट्टे) भी साफ़ देख सकते हैं और एक कबूतर वहां आकर बैठ गया है.

इस सवाल का जवाब देने के पहले बतादें कि आज जवाब का सबका कांबिनेशन बिगड गया..सिर्फ़ उडनतश्तरी का ही कांबिनेशन सही बैठा और वो भी एक ज्ञानी पुरुष की बदौलत.

अब चूंकि उपरोकत ज्ञानी पुरुष ने अपनी टिप्पणी स्वत: ही हटा ली है तो हम भी उसका जिक्र नही कर रहे हैं. फ़िर भी मिटी हुई टिप्पणि देखकर किसी को कोई ऐतराज हो तो हमारे इमेल से कापी करके वो छाप दी जायेगी. मतलब यह है कि सवाल - 92 पर जो टिप्पणी मिटी हुई है वो क्ल्यु की नही थी, एक ज्ञानी जी की थी.

और इस सवाल के विजेता हैं उडनतश्तरी बधाई!


Udan Tashtari said...
धन्यवाद ज्ञान के सागर ’विवेक सिंह’ जी कि कबूतर दिखा दिया अज्ञानियों को -
दिली धन्यवाद :).

और अब हम अज्ञानी का जवाब है बाजरे के पौधे के पास कबूतर जी बैठे हैं.. :)

24 October 2009 19:20


एक अन्य सही जवाब छपते छपते आया है पंकज मिश्रा का ...बधाई!

रामप्यारी का अगला सवाल आज शाम को ठीक ६ बजे.

तब तक रामप्यारी की तरफ़ से नमस्ते.


Promoted By : ताऊ और भतीजा

रामप्यारी का सवाल - 92

हाय….आंटीज..अंकल्स एंड दीदी लोग..या..दिस इज मी..रामप्यारी.. आज शाम के नये सवाल मे आपका स्वागत है. तो आईये अब शुरु करते हैं आज का “कुछ भी-कही से भी” मे आज का सवाल.



सवाल है : नीचे के चित्र में यह पौधा काहे का है? इस पौधे के पास आपको कोई जीव, जानवर, पशु या पक्षी दिखाई दे रहा है क्या? अगर दीख रहा हो तो उसका नाम बताईये!




तो अब फ़टाफ़ट जवाब दिजिये. तब तक रामप्यारी की रामराम.


Promoted By : ताऊ और भतीजा

आज के विजेता : उडनतश्तरी (91)

रामप्यारी के सवाल न. 91 के सही जवाब का चित्र यह रहा !




और इस सवाल के विजेता हैं उडनतश्तरी बधाई!


Udan Tashtari said...
कुत्ते की पूँछ...

23 October 2009 18:22


इसके अलावा सही जवाब देने वाले

प्रेमलता पांडे said...

कुत्ते की पूंछ

23 October 2009 19:55

पं.डी.के.शर्मा"वत्स" said...
अब की पहेली के विजेता तो पक्के से समीरलाल जी ही हैं......
ये जरूर कुत्ते की पूँछ है....वैसे शायद कुतिया की भी हो सकती है ।

23 October 2009 23:20

Mishra Pankaj said...
kutte kee puchh!!

24 October 2009 10:29

रामप्यारी का अगला सवाल आज शाम को ठीक ६ बजे. और आज का सवाल बहुत कडक आने वाला है.

तब तक रामप्यारी की तरफ़ से नमस्ते.


Promoted By : ताऊ और भतीजा

रामप्यारी का सवाल - 91

हाय….आंटीज..अंकल्स एंड दीदी लोग..या..दिस इज मी..रामप्यारी.. आज शाम के नये सवाल मे आपका स्वागत है. तो आईये अब शुरु करते हैं आज का “कुछ भी-कही से भी” मे आज का सवाल.

सवाल है : यह क्या है? पहचानिये?




तो अब फ़टाफ़ट जवाब दिजिये. तब तक रामप्यारी की रामराम.


Promoted By : ताऊ और भतीजा

आज की विजेता : प्रेमलता पांडे (90)

हाय आंटीज, अंकल्स एंड भैया लोग… मी..राम की प्यारी … रामप्यारी ..सवाल – 90  के जवाब में आपका हार्दिक स्वागत करती हूं. सवाल – 90  मे आपने नये रिकार्ड बना डाले हैं.  ताऊ डाट इन की ताऊ पहेली – 32  का 160 टिप्पणीयों का रिकार्ड भी आपने तोड डाला है. आपके प्यार और आशिर्वाद के लिये रामप्यारी आप सबका तहेदिल से आभार व्यक्त करती है.

 

अब ज्यादा फ़ुटेज नही खाते हुये मैं आपको वो पूंछ वाला मूल चित्र दिखाती हूं जिसका आप सब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. तो ये देखिये नीचे कल के सवाल – 90  का मूल चित्र ..

 

rsawal-Lion_Punda_Maria

इस सवाल का सही जवाब देने की दिशा मे सबसे पहला प्रयास किया स्वप्निल ने….उन्होने कहा….

 

  Blogger Swapnil said...

शेर या बाघ की पूंछ है ये तो!

22 October 2009 18:18

 

पर अफ़्सोस….वो शेर के साथ बाघ भी लिख गये और यह जवाब गलत होगया. स्वप्निल अंकल…सारी…शेर और बाघ मे बहुत फ़र्क होता है.  और इसके बाद आई प्रेमलता पांडे आंटी….ओह..बधाई..बधाई…जिस पहेली का जवाब बिना मोडरेशन के भी कोई नही दे पाया उसका सटीक जवाब देकर आज विजेता बन गई है….देखिये उन्होने क्या कहा?

 

बधाई !

Blogger प्रेमलता पांडे said... 

शेर की पूंछ

22 October 2009 18:36

 

अब आईये देखते हैं कि सही जवाब की तरफ़ यह पहेली कैसे बढी?

और इसके बाद सही जवाब दिया फ़िर से आकर स्वप्निल अंकल ने. उन्होने कहा

“आज के विजेता क्रांतिकारी समीर लाल जी, वैसे यह है पूँछ शेर की!”

22 October 2009 18:38

इसके बाद फ़िर प्रेमलता आंटी ने आकर कहा

रामप्यारी! ये शेर की पूंछ ही है।

22 October 2009 20:17

अब आये संजय तिवारी संजू अंकल संजय तिवारी ’संजू’ said...

शॆर है जी पक्के में....आंदोलन वापस...आगे फिर कभी करेंगे.

22 October 2009 20:39

और इसके बाद उडनतश्तरी अंकल भी सही जवाब के साथ लाईन पर आये…

Udan Tashtari said...

अरे, आंदोलन हमारा है. संजू कैसे वापस ले सकते हैं. वैसे है तो शेर ही..पंजे दिख गये.
हमारा आंदोलन भी वापस...संजू के साथ हो लिये.

22 October 2009 20:40

लेकिन अफ़्सोस उडनतश्तरी अंकल फ़ंस गये मायनस मार्किंग में… सही जवाब को  गलत जवाब मे बदला…..

Udan Tashtari said...

पक्का जबाब:
शेरनी है.

23 October 2009 00:36

 

यह शेरनी की नही शेर की पूंछ है अंकल.  एक बार आप  पहले भी ऐसा कर चुके हैं तो आज रिपोर्ट कार्ड पर रिमार्क लिखा जाता है.  लेकिन अगली टिप्पणी मे कविता सुना दी है  तो घर पर फ़ोन करके नही बताया जारहा है.  आगे से ध्यान रखा जाना चाहिये.

आज सबसे ज्यादा खुशी की बात यह रही की अल्पना आंटी ने सही समय पर चेता दिया और पहेली की रोचकता  अंत तक बरकरार रही.  वर्ना तो कल ही रिजल्ट घोषित हो गया होता.

मैं आप सबकी आभारी हूं जिन्होने इस पहेली पोस्ट को एक रिकार्ड ब्रेकिंग पहेली – 90 बना दिया. और इसके लिये मैं अल्पना आंटी को धन्यवाद देती हूं कि उनके द्वारा दी गई  सलाह की वजह से ही यह पहेली रिकार्ड ब्रेकिंग बनी  वर्ना मेरा इरादा तो कल ही इस पहेली का रामनाम सत्य करने का होगया था.  

इस पहेली पर अभी तक यानि 3:06 बजे  दोपहर तक कुल २०० कमेंट्स आ चुके हैं.  जो कि ताऊ डाट इन का रिकार्ड टूटा है और शायद यह एक नया रिकार्ड भी हो?

 

इस पोस्ट पर आई तिप्पणीयों के लिये  आप सबका आभार और मुरारी पारीक अंकल आपका एक्स्ट्रा आभार प्रकट करती हूं टिप्पणियों का हिसाब किताब बताने के लिये. नीचे सभी टिप्पणि कर्ताओं के नाम और हिसाब किताब है.

 

शुभम भैया की ४२ टिप्पणी,
मुरारी अंकल की ३४ टिप्पणी,

समीर अंकल की २१ टिप्पणी,

अल्पना आंटी की ११ टिप्पणी,
स्वनिल अंकल की १० टिप्पणी,

सुनिता शानू आंटी की १० टिप्पणी,
  दीपक तिवारी अंकल की १० टिप्पणी,

मकरंद अंक्ल की १० टिप्पणी,

पंकज मिश्रा अंकल की १० टिप्पणी,

प्रेमलता आंटी की ८ टिप्पणी,

संजय तिवारी संजू अंकल की ४ टिप्पणी,
 

संगीता पुरी आंटी की ३ टिप्पणी,
 
प.डी.के.शर्मा “वत्स” अंकल की ३ टिप्पणी

संजीव गौतम अंकल, –1

ललित शर्मा अंकल,  -1

नीरज गोस्वामी अंकल, –1


डा.रुपचन्द्र शाश्त्री अंकल -1
संगीता पुरी आंटी ने बाद में १२ टिप्पणीया करके २०० का आंकडा पार करवाया. धन्यवाद.

 

      की एक एक टिप्पणी अब अगली पहेली ठीक ६ : ०० बजे तब तक रामप्यारी की रामराम. पोस्ट प्रकाशित होने तक कमेंट्स आने का सिलसिला जारी है. बहुत तेज गति से कमेंत आये जारहे हैं. अत: अब काऊंटिंग बहुत मुश्किल है. १०० वी,  १५१ वी,  २०० वीं,  और २५१ वीं टिप्पणि कर्ताओं को सर्टीफ़िकेट भेजे जायेंगे. नाम अब आज घोषित करना मुशकिल है. जल्दबाजी में कुछ गडबड हो सकती है. अत: कल एक की पोस्ट मे घोषित किये जायेंगे. 

 

 



Promoted By : ताऊ और भतीजा

Followers