हाय आंटीज, अंकल्स एंड भैया लोग… मी..राम की प्यारी … रामप्यारी ..सवाल – 90 के जवाब में आपका हार्दिक स्वागत करती हूं. सवाल – 90 मे आपने नये रिकार्ड बना डाले हैं. ताऊ डाट इन की ताऊ पहेली – 32 का 160 टिप्पणीयों का रिकार्ड भी आपने तोड डाला है. आपके प्यार और आशिर्वाद के लिये रामप्यारी आप सबका तहेदिल से आभार व्यक्त करती है.
अब ज्यादा फ़ुटेज नही खाते हुये मैं आपको वो पूंछ वाला मूल चित्र दिखाती हूं जिसका आप सब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. तो ये देखिये नीचे कल के सवाल – 90 का मूल चित्र ..
इस सवाल का सही जवाब देने की दिशा मे सबसे पहला प्रयास किया स्वप्निल ने….उन्होने कहा….
Swapnil said... शेर या बाघ की पूंछ है ये तो! 22 October 2009 18:18 |
पर अफ़्सोस….वो शेर के साथ बाघ भी लिख गये और यह जवाब गलत होगया. स्वप्निल अंकल…सारी…शेर और बाघ मे बहुत फ़र्क होता है. और इसके बाद आई प्रेमलता पांडे आंटी….ओह..बधाई..बधाई…जिस पहेली का जवाब बिना मोडरेशन के भी कोई नही दे पाया उसका सटीक जवाब देकर आज विजेता बन गई है….देखिये उन्होने क्या कहा?
अब आईये देखते हैं कि सही जवाब की तरफ़ यह पहेली कैसे बढी?
और इसके बाद सही जवाब दिया फ़िर से आकर स्वप्निल अंकल ने. उन्होने कहा “आज के विजेता क्रांतिकारी समीर लाल जी, वैसे यह है पूँछ शेर की!” 22 October 2009 18:38 |
इसके बाद फ़िर प्रेमलता आंटी ने आकर कहा
“रामप्यारी! ये शेर की पूंछ ही है। 22 October 2009 20:17 |
अब आये संजय तिवारी संजू अंकल “संजय तिवारी ’संजू’ said... शॆर है जी पक्के में....आंदोलन वापस...आगे फिर कभी करेंगे. 22 October 2009 20:39 |
और इसके बाद उडनतश्तरी अंकल भी सही जवाब के साथ लाईन पर आये… अरे, आंदोलन हमारा है. संजू कैसे वापस ले सकते हैं. वैसे है तो शेर ही..पंजे दिख गये. हमारा आंदोलन भी वापस...संजू के साथ हो लिये. 22 October 2009 20:40 |
लेकिन अफ़्सोस उडनतश्तरी अंकल फ़ंस गये मायनस मार्किंग में… सही जवाब को गलत जवाब मे बदला….. पक्का जबाब: शेरनी है. 23 October 2009 00:36 |
यह शेरनी की नही शेर की पूंछ है अंकल. एक बार आप पहले भी ऐसा कर चुके हैं तो आज रिपोर्ट कार्ड पर रिमार्क लिखा जाता है. लेकिन अगली टिप्पणी मे कविता सुना दी है तो घर पर फ़ोन करके नही बताया जारहा है. आगे से ध्यान रखा जाना चाहिये.
आज सबसे ज्यादा खुशी की बात यह रही की अल्पना आंटी ने सही समय पर चेता दिया और पहेली की रोचकता अंत तक बरकरार रही. वर्ना तो कल ही रिजल्ट घोषित हो गया होता.
मैं आप सबकी आभारी हूं जिन्होने इस पहेली पोस्ट को एक रिकार्ड ब्रेकिंग पहेली – 90 बना दिया. और इसके लिये मैं अल्पना आंटी को धन्यवाद देती हूं कि उनके द्वारा दी गई सलाह की वजह से ही यह पहेली रिकार्ड ब्रेकिंग बनी वर्ना मेरा इरादा तो कल ही इस पहेली का रामनाम सत्य करने का होगया था.
इस पहेली पर अभी तक यानि 3:06 बजे दोपहर तक कुल २०० कमेंट्स आ चुके हैं. जो कि ताऊ डाट इन का रिकार्ड टूटा है और शायद यह एक नया रिकार्ड भी हो?
इस पोस्ट पर आई तिप्पणीयों के लिये आप सबका आभार और मुरारी पारीक अंकल आपका एक्स्ट्रा आभार प्रकट करती हूं टिप्पणियों का हिसाब किताब बताने के लिये. नीचे सभी टिप्पणि कर्ताओं के नाम और हिसाब किताब है.
शुभम भैया की ४२ टिप्पणी,
|
मुरारी अंकल की ३४ टिप्पणी,  |
समीर अंकल की २१ टिप्पणी,
|
अल्पना आंटी की ११ टिप्पणी,
|
स्वनिल अंकल की १० टिप्पणी,
|
सुनिता शानू आंटी की १० टिप्पणी,
|
दीपक तिवारी अंकल की १० टिप्पणी, |
मकरंद अंक्ल की १० टिप्पणी,
|
पंकज मिश्रा अंकल की १० टिप्पणी,
|
प्रेमलता आंटी की ८ टिप्पणी, |
संजय तिवारी संजू अंकल की ४ टिप्पणी, |
संगीता पुरी आंटी की ३ टिप्पणी, |
प.डी.के.शर्मा “वत्स” अंकल की ३ टिप्पणी
|
संजीव गौतम अंकल, –1
|
ललित शर्मा अंकल, -1
|
नीरज गोस्वामी अंकल, –1
|
डा.रुपचन्द्र शाश्त्री अंकल -1 |
संगीता पुरी आंटी ने बाद में १२ टिप्पणीया करके २०० का आंकडा पार करवाया. धन्यवाद. |
की एक एक टिप्पणी अब अगली पहेली ठीक ६ : ०० बजे तब तक रामप्यारी की रामराम. पोस्ट प्रकाशित होने तक कमेंट्स आने का सिलसिला जारी है. बहुत तेज गति से कमेंत आये जारहे हैं. अत: अब काऊंटिंग बहुत मुश्किल है. १०० वी, १५१ वी, २०० वीं, और २५१ वीं टिप्पणि कर्ताओं को सर्टीफ़िकेट भेजे जायेंगे. नाम अब आज घोषित करना मुशकिल है. जल्दबाजी में कुछ गडबड हो सकती है. अत: कल एक की पोस्ट मे घोषित किये जायेंगे.
Promoted By : ताऊ और भतीजा