आज के विजेता शुभम आर्य (84)

आप सबको रामप्यारी की तरफ़ से दिपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं और रामराम.
पहेली - 84 मे पूछा गया सवाल का सही जवाब कमलगट्टा, लोट्स सीड केस ही है. आज दिपावली के दिन कमल के फ़ूलों से लक्ष्मी जी का पूजन किया जाता है जो आपने आज किया ही होगा.


पहले चित्र मे कमल का फ़ूल है, दूसरे मे उस फ़ूल में बीज का केस बनता साफ़ दिखाई देरहा है और तीसरा चित्र जो आपको पहेली मे दिखाई दे रहा है. यानि बाजार मे बिकने के लिये तैयार कमल-सीड-केस?

 

[lotus-seed-case.jpg]

 

 

[lotus-seed-case1.jpg]


शुभम आर्य said...

Kamalgatta

16 October 2009 18:10

Delete

शुभम आर्य said...

in english
lotus seed

16 October 2009 18:11

रामप्यारी का अगला सवाल आज शाम को ठीक ६ बजे. तब तक रामप्यारी की तरफ़ से नमस्ते. Promoted By : ताऊ और भतीजा

3 comments:

  Udan Tashtari

17 October 2009 at 17:50

बधाई...शुभम जी को..

सुख औ’ समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएँ,
दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएँ
खुशियाँ आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएँ..
दीपावली पर्व की आपको ढेरों मंगलकामनाएँ!

सादर

-समीर लाल 'समीर'

  MUMBAI TIGER मुम्बई टाईगर

17 October 2009 at 18:54

बधाई...शुभम जी को..

सुख, समृद्धि और शान्ति का आगमन हो
जीवन प्रकाश से आलोकित हो !

★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆★
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाए
★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆★

♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥
ताऊ किसी दूसरे पर तोहमत नही लगाता-
रामपुरियाजी
हमारे सहवर्ती हिन्दी ब्लोग पर
मुम्बई-टाईगर
ताऊ की भुमिका का बेखुबी से निर्वाह कर रहे श्री पी.सी.रामपुरिया जी (मुदगल)
जो किसी परिचय के मोहताज नही हैं,
ने हमको एक छोटी सी बातचीत का समय दिया।
दिपावली के शुभ अवसर पर आपको भी ताऊ से रुबरू करवाते हैं।
पढना ना भूले। आज सुबह 4 बजे.
♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥


दीपावली की हार्दिक शुभकामनाए
हेपी दिवाली मना रहा हू ताऊ के संग
ताऊ किसी दूसरे पर तोहमत नही लगाता-
रामपुरियाजी

द फोटू गैलेरी
महाप्रेम
माई ब्लोग
मै तो चला टाइगर भैया के वहा, ताऊजी के संग मनाने दिवाली- संपत

  डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

19 October 2009 at 18:02

आज के विजेता शुभम "आज के विजेता शुभम आर्य"
जी को बधाई!

Followers