हाय आंटीज एंड अंकल्स ...गुड आफ़्टर नून फ़्रोम रामप्यारी.... सवाल न.89 के सही जवाब
का पहला चित्र यह रहा !

और दूसरा चित्र जिसका एक हिस्सा कुत्ते के मुंह को छुपाने के लिये लगाया गया था, वो चित्र यह रहा.

अब चूंकी पहेली है तो बिना कन्फ़्युजियाये किसीको मजा भी नही आता. सबने अपने अपने हिसाब से सवाल समझकर जवाब दिया और मजा लिया. लेकिन अल्पना आंटी ने एक नया सोच इस सवाल को दे दिया और वो बिल्कुल सही था.
पर भेड के साईड मे खडा आदमी पूछा जाता तो कन्फ़्युजन नही होता. फ़िर तो साफ़ था की भेड वाले चित्र का ही सवाल है तो फ़िर कुत्ते को शेर कौन बताता? ठीक है ना?
इस वजह से जिन्होने सबसे पहले आदमी और कुत्ता जवाब दिया है उनको संयुक्त विजेता घोषित किया जाता है.
और इस सवाल के संयुक्त विजेता थे मुरारी पारीक अंकल और प्रेमलता पांडे आंटी पर अफ़्सोस प्रेमलता आंटी ने अपना जवाब बदल दिया और अगले सही जवाब देने वाले उडनतश्तरी अंकल को मुरारी पारीक अंकल के साथ संयुक्त विजेता घोषित किया जाता है.
Murari Pareek said...
gdriyaa hai
21 October 2009 18:00
और दूसरी टिप्पणी यह रही...
Udan Tashtari said...
कुत्ता है ये तो// :)
21 October 2009 18:06
और रामप्यारी का ठीक इसी तरह का अगला सवाल आज शाम को ठीक ६ बजे.
तो अब सबकी प्यारी यानि रामप्यारी की रामराम.
Promoted By : ताऊ और भतीजा
8 comments:
22 October 2009 at 16:56
दोनो को बधाई !!
22 October 2009 at 17:05
मुरारी जी को बधाई...
22 October 2009 at 17:20
नो अफ़सोस रामप्यारी! पहेली बहुत अच्छी थी :-)
हूँ तो मुरारि जी जीत गए!!!
समीरभाई और मुरारिजी को बधाई!
22 October 2009 at 17:25
अल्पनाजी हमने तो सही उत्तर ही दिया था पर कभी-कभी फैसले बदलने पड़ते हैं हमारी सहेली का पोता जो कल हमारे घर आया था चाहता था कि इसका उत्तर सफ़ेद हाथी का बच्चा होगा। हमने उसका उत्तर प्रकाशित कर दिया:-)
22 October 2009 at 17:46
maine to premlataa ji se chhona hai ye award!!! ha..ha.. sameerji ko badhaai
22 October 2009 at 17:47
22 October 2009 at 17:47
मुरारी जी और समीर जी को बधाई !!
@Premalata ji..sahi kaha bachhon ki baat manNi padti hai.
22 October 2009 at 17:48
premlataji se chhina tha| upar chhona ho gayaa !!
Post a Comment