आज के विजेता : उडनतश्तरी (92)

रामप्यारी के सवाल न. 92 के सही जवाब का चित्र यह रहा !



अधूरे बने मकान मे बरसात के मौसम मे यह बाजरे का पौधा उग आया है और चित्र को बडा करके आप उसमे बाजरे के सिट्टे (भुट्टे) भी साफ़ देख सकते हैं और एक कबूतर वहां आकर बैठ गया है.

इस सवाल का जवाब देने के पहले बतादें कि आज जवाब का सबका कांबिनेशन बिगड गया..सिर्फ़ उडनतश्तरी का ही कांबिनेशन सही बैठा और वो भी एक ज्ञानी पुरुष की बदौलत.

अब चूंकि उपरोकत ज्ञानी पुरुष ने अपनी टिप्पणी स्वत: ही हटा ली है तो हम भी उसका जिक्र नही कर रहे हैं. फ़िर भी मिटी हुई टिप्पणि देखकर किसी को कोई ऐतराज हो तो हमारे इमेल से कापी करके वो छाप दी जायेगी. मतलब यह है कि सवाल - 92 पर जो टिप्पणी मिटी हुई है वो क्ल्यु की नही थी, एक ज्ञानी जी की थी.

और इस सवाल के विजेता हैं उडनतश्तरी बधाई!


Udan Tashtari said...
धन्यवाद ज्ञान के सागर ’विवेक सिंह’ जी कि कबूतर दिखा दिया अज्ञानियों को -
दिली धन्यवाद :).

और अब हम अज्ञानी का जवाब है बाजरे के पौधे के पास कबूतर जी बैठे हैं.. :)

24 October 2009 19:20


एक अन्य सही जवाब छपते छपते आया है पंकज मिश्रा का ...बधाई!

रामप्यारी का अगला सवाल आज शाम को ठीक ६ बजे.

तब तक रामप्यारी की तरफ़ से नमस्ते.


Promoted By : ताऊ और भतीजा

5 comments:

  Alpana Verma

25 October 2009 at 16:17

badhaayee Sameer ji.

  प्रेमलता पांडे

25 October 2009 at 16:25

बधाई समीर भाई!

  ब्लॉ.ललित शर्मा

25 October 2009 at 16:30

badhai ho sameer bhai,

  Udan Tashtari

25 October 2009 at 16:54

आज हैट्रिक की बारी है. हवन कुण्ड लिए बैठा हूँ और आहूतियाँ आधे घंटे पहले याने वहाँ ५.३० पर चालू होंगी. सबका आभार.

  Mishra Pankaj

25 October 2009 at 17:51

ताउजी वो टिप्पणी छपी जाय , वो ज्ञानी पुरुष है कौन ?

Followers