हाय….आंटीज..अंकल्स एंड दीदी लोग..या..दिस इज मी..रामप्यारी.. आज के इस खुल्ला खेल फ़र्रुखाबादी मे रामप्यारी और डाक्टर झटका आपका हार्दिक स्वागत करते है. और अब शुरु करते हैं आज का “खुल्ला खेल फ़र्रुखाबादी”
आज का सवाल प्रस्तुतकर्ता है ताऊजी लठ्ठवाले! तो आईये ताऊजी..सवाल प्रस्तुत किजिये!
हां तो बहनों और भाईयो रामराम !
अक्सर लोगों को लगता है कि पहेली पूछना सबसे आसान काम है. तो आप शायद गलत सोच रहे हैं. कल वत्स जी ने एक नया वर्ग खडा कर दिया कि द्विपाद प्राणी के बारे मे सवाल पूछा जाये. और इसीलिये आज मुझे आकर सवाल पूछना पड रहा है.
हम ने सोचा था कि यह आसान तो नही होगा पर किसी भी मनुष्य को खडा करके फ़ोटो खींच लेंगे...हो गई पहेली. हम इसी जोगाड में एक मोहतरमा का फ़ोटो खींच रहे थे कि रात को आप सब लोगों के जाने के बाद अल्पना वर्मा जी कल की पहेली पर द्विपाद प्राणी वाला विषय देखकर रामप्यारी को भडका गई..उन्होने कहा कि पक्षी भी द्विपाद होते हैं और रामप्यारी तू भी तो द्विपाद प्राणी है.
बस रामप्यारी तो भडक गई और बोली कि वो तो पक्षी है और उस मोहतरमा के सामने अपने पंख खोल कर उडने लगी कि मेरा फ़ोटो लगाओ और सवाल पूछो..
अब हम तो जानते हैं कि रामप्यारी मायावी है पर है तो चतुष्पायी ही..सो आपको यह बताना है कि रामप्यारी के पीछे यह द्विपाद प्राणी कौन है?
आज के "खुल्ला खेल फ़र्रुखाबादी" का चित्र नीचे देखिये और बताईये रामप्यारी के पीछे यह द्विपाद प्राणी कौन है? यानि इस मनुष्य नामक प्राणी का नाम बताईये.
यहां माडरेशन नही है....यह आपका खेल आप ही खेल रहे हैं... अत: ऐसा कोई काम मत करिये जिससे खेल की रोचकता समाप्त हो ... सारे जवाब सबके सामने ही हैं...नकल करना हो करिये..नो प्राबलम टू मी....बट यू नो?..टिप्पणियों मे लिंक देना कतई मना है..इससे फ़र्रुखाबादी खेल खराब हो जाता है. लिंक देने वाले पर कम से कम २१ टिप्पणियों का दंड है..अधिकतम की कोई सीमा नही है. इसलिये लिंक मत दिजिये.
परेशानी हो...डाक्टर झटका आपकी सेवा मे मौजूद हैं.. २१ सालों के तजुर्बेकार हैं डाक्टर झटका. पर आप अपनी रिस्क पर ही उनसे मदद मांगे. क्योंकि वो सही या गलत कुछ भी राय दे सकते हैं. रिस्क इज यूवर्स.. हमारी की कोई जिम्मेदारी नही है.
तो अब फ़टाफ़ट जवाब दिजिये. इसका जवाब कल शाम को 4:00 बजे दिया जायेगा, तब तक ताऊजी लठ्ठवाले की तरफ़ से रामराम और डाक्टर झटका खेल के दौरान आपके साथ रहेंगे. जैसा की पिछला विजेता विषय चुनता है तो कल के विजेता उडनतश्तरी आने वाले कल के लिये विषय का चुनाव करलें और बतादें.
"बकरा बनाओ और बकरा मेकर बनो"
हिंट का चित्र रात ८:०० बजे लगाया गया है.