"खुल्ला खेल फ़र्रुखाबादी" (114) का सवाल निम्न तीन चित्रों से तैयार किया गया था.
1.यह रहा अनार के रस का गिलास
2. और यह रहा काश्मीरी दही बैंगन
3.ये रही स्वादिष्ट मेथी पापड की सब्जी
और फ़र्रुखाबादी विजेता हैं उडनतश्तरी बधाई!
![]()
Udan Tashtari said...
बड़ी मुश्किल से खोजते खाजते काश्मीरी रसोई में पहुँचे तो जाकर चैन आया:
१.अनार का रस
२. काश्मीरी दही बैंगन की सब्जी
३. मेथी पापड़ की सब्जी.
-अब तो बड़ी जोर की भूख लग आई. अब बैठकर खाते हैं. कल मिलेंगे जी.
लॉक कर लिजो!!
16 November 2009 00:44
इसके अलावा क्रमश: अन्य विजेता इस प्रकार रहे. आप सबको बहुत बधाई और शुभकामनाएं.
२. महफ़ूज भाई,
३. POTPOURRI,
4. संगीता पुरी जी,
मुरारी पारीक , देवेंद्र, दीपक मशाल, सुनीता शानु, काजलकुमार, महक,ललित शर्मा, डा.रुपचंद्र शाश्त्री "मयंक, "अदा", अल्पना वर्मा और प.डी.के.शर्मा "वत्स"...आप सभी का आभार.
आज की पहेली वाकई बहुत ही टफ़ थी. खाने पीने की इतनी डिशेज होती हैं कि बडा मुश्किल होता है. हालांकि ज्यादातर लोग बैगन वाली डिश मे भर्म में पड गये. बाकी सभी ने बहुत शानदार मेहनत की जिसके लिये आभार आप सभी का.
अगला फ़र्रुखाबादी सवाल आज शाम को ठीक ६ बजे लेकर आ रहे हैं ललित शर्मा, जो कि उडनतश्तरी की फ़रमाईश पर फ़िल्मों से होगा.
तो शाम को ६ बजे मिलते हैं मैं और डाक्टर झटका हमारे आज के आयोजक ललित शर्मा के साथ तब तक रामप्यारी की तरफ़ से नमस्ते.
14 comments:
16 November 2009 at 16:02
समीर जी को बधाई !!
16 November 2009 at 16:02
शनि उतर गया लगता है .. काली शर्ट या टीशर्ट का कमाल हुआ क्या ??
16 November 2009 at 16:14
arre!!!!!!! महफ़ूज भाई,kaha se #2par aa gaye? vo to kal chai pilane me busy the?:(
16 November 2009 at 16:36
मेरी दिलचस्पी तो ये देखने में होती है कि दुसरा कौन है..:) बधाई महफ़ुज भाई को.. और समीर जी को तो है ही...:)
16 November 2009 at 16:38
sameerji ko lajeej thaali ki badhaaiyaan!!!!
16 November 2009 at 16:55
महफ़ूज भाई mei to majak kar rahi thi:) badhai ho badhai
16 November 2009 at 17:09
sameerji ko badhai
16 November 2009 at 17:28
16 November 2009 at 17:32
समीर भाई बधाई हो-संगीता जी कह रही हैं "शनि उतर गया है, इसकी भी बधाई हो।
16 November 2009 at 17:34
संगीता जी और महफ़ुज भाई को भी बधाई,
हम तो गट्टे की सब्जी मे फ़ंस गये, नही तो...
16 November 2009 at 17:48
समीर जी को बधाई....
महफूज जी को बधाई....
बाकी सब को भी बधाई...
16 November 2009 at 18:15
बधाई!बधाई!!बधाई!!!
16 November 2009 at 20:00
समीर भाई!
बहुत बधाई!!
16 November 2009 at 23:17
सभी का बहुत आभार.
Post a comment