ताऊ की चौपाल मे आपका स्वागत है. ताऊ की चौपाल मे सांस्कृतिक, राजनैतिक और ऐतिहासिक विषयों पर सवाल पूछे जायेंगे. आशा है आपको हमारा यह प्रयास अवश्य पसंद आयेगा.
सवाल के विषय मे आप तथ्यपुर्ण जानकारी हिंदी भाषा मे, टिप्पणी द्वारा दे सकें तो यह सराहनीय प्रयास होगा.
आज का सवाल नीचे दिया है. इसका जवाव और विजेताओं के नाम अगला सवाल आने के साथ साथ, इसी पोस्ट मे अपडेट कर दिया जायेगा.
आज का सवाल :-
महाभारत युद्ध में पांडवों का सेनापति कौन था और उसका द्रौपदी से क्या रिश्ता था?
अब ताऊ की रामराम.
8 comments:
8 December 2009 at 08:24
दृष्टद्युम्न,जो कि द्रुपद का पुत्र और पांडवों कि पत्नी द्रौपदी का भाई था | यह पांडवों का शुरु से आखरी तक सेनापति रहा
regards
8 December 2009 at 08:24
दृष्टद्युम्न
regards
8 December 2009 at 09:25
सीमा जी से सहमत।
8 December 2009 at 09:28
seema ji se puri tarah sahmat hain!!!!
8 December 2009 at 09:37
दृष्टद्युम्न,जो कि द्रुपद का पुत्र और पांडवों कि पत्नी द्रौपदी का भाई था | यह पांडवों का शुरु से आखरी तक सेनापति रहा
-जय हो सीमा जी की!!! कट पेस्ट किया है हमने!! :)
8 December 2009 at 10:46
सीमा जी का जवाब सौ टका दुरुस्त है, उनको पूरे मार्क्स दिए जाएँ ! जिन्होंने कापी- पेस्ट किया है उनके नंबर काटे जाएँ !
- "महामंत्री"
अखिल भारतीय नक़ल विरोधी संस्था
**************************************
महाभारत युद्ध में पांडवों का सेनापति था - 'दृष्टद्युम्न' ! जो कि द्रौपदी का भाई था !
पांचाल नरेश द्रुपद के अन्य बेटों ने भी महाभारत युद्ध में पाण्डव सेना की ओर से हिस्सा लिया था, जिनके नाम थे - उत्तमानुज, युद्धमन्यु, सत्यजीत और शिखंडी !
8 December 2009 at 11:09
सबने किया.. तो हमने किया.. copy paste:)
दृष्टद्युम्न,जो कि द्रुपद का पुत्र और पांडवों कि पत्नी द्रौपदी का भाई था | यह पांडवों का शुरु से आखरी तक सेनापति रहा
regards हमारी तरफ से भी..
8 December 2009 at 16:01
मैं बहुमत जो कि सर्वसहमत है के साथ हूँ.
Post a Comment