नमस्कार बहनों और भाईयो. रामप्यारी पहेली कमेटी की तरफ़ से मैं समीरलाल "समीर" यानि कि "उडनतश्तरी" आज के फ़र्रुखाबादी विजेता का नाम घोषित करते हुये अपार हर्षित हो रहा हूं. इसके पहले कि मैं नाम घोषित करुं...आईये सही चित्र देख लेते हैं.

दूसरे इस चित्र से बिल्ली का चेहरा लिया गया था.

और आज के विजेता हैं : प.श्री डी.के. शर्मा "वत्स", बधाई!
पं.डी.के.शर्मा"वत्स" said...
दो गधे एक बिल्ली अर एक लुगाई.....
14 December 2009 20:36
अगला फ़र्रुखाबादी सवाल आज शाम को ठीक ६ बजे. तब तक रामप्यारी पहेली कमेटी की तरफ़ से नमस्ते.
9 comments:
15 December 2009 at 11:05
पंडित जी को बधाई .....
हमें मालूम था कि हम बकरा बनूँगा...... में...SSSS..में.. SSSS ..में..SSS..में..SSSS..में..SSSS..
15 December 2009 at 11:38
पंडित जी को बधाई !!
नजर काफी तेज है पंडित जी की .. उनको लुगाई बिल्कुल पहचान में आ जाती है !!
15 December 2009 at 12:03
पंडित जी को बधाई !
मगर ताऊ आपका यह निर्णय मुझे सही नहीं लगता, क्योंकि आपने सवाल में पूछा था कि "नीचे का चित्र देखिये और बताईये कि इसमे कौन कौन से और कितने प्राणी हैं? अगर आप चित्र को गौर से देखे तो चित्र में तीसरे गधे का पिछवाड़ा भी दिख रहा है, इसलिए चित्र में गधे दो नहीं, तीन है ! आखिर मुझे गधो की पहचान में महारथ जो हासिल है हां-हा-हा-हा !
15 December 2009 at 12:12
नजर काफी तेज है पंडित जी की .. उनको लुगाई बिल्कुल पहचान में आ जाती है !!
ha ha ha ha ha ha ha ha ha NICE
बधाई हो महाराज जीत की।
15 December 2009 at 12:37
divya drishti dhari panditji ko badhaai par gadhe teen hai !!!
15 December 2009 at 14:03
संगीता जी,
आप को तो बाखूबी पता होगा कि एक ज्योतिषी को ज्यादातर लुगाईयों से ही वास्ता पडता है...अब रोज तरह तरह की लुगाईयाँ देखते देखते इतनी पहचान तो हो ही जानी चाहिए :)
@मुरारी लाल जी,
सिर्फ लुगाई ही नहीं बल्कि हम तो गधों को भी झट से पहचान लेते हैं :)
15 December 2009 at 16:58
पंडित जी को बधाई !!
15 December 2009 at 17:34
वत्स जी को बहुत बहुत बधाई
15 December 2009 at 18:14
पंडित जी को बधाई ..
बहुत ज्ञानी हैं पंडित जी...
आज तो हैट्रिक की तरफ बढ़ ही चलिए... :) शुभकामनाएँ.
Post a Comment