फ़र्रुखाबादी विजेता (147) : प.डी.के.शर्मा "वत्स"

नमस्कार बहनों और भाईयो. रामप्यारी पहेली कमेटी की तरफ़ से मैं समीरलाल "समीर" यानि कि "उडनतश्तरी" आज के फ़र्रुखाबादी विजेता का नाम घोषित करते हुये अपार हर्षित हो रहा हूं. इसके पहले कि मैं नाम घोषित करुं...आईये सही चित्र देख लेते हैं.




और आज के विजेता हैं : प. डी.के. शर्मा "वत्स",



पं.डी.के.शर्मा"वत्स" said...
यो बेदी आन्टी दिखे है...अरे वही जिसका बडा अच्छा सा नाम है !
याद नहीं आ रहा........हाँ मन्दिरा !!

18 December 2009 18:17




इसके अलावा अन्य विजेता इस प्रकार रहे!

सुश्री रेखा प्रहलाद, और सुश्री अल्पना वर्मा, सभी को बहुत बधाई !



अगला फ़र्रुखाबादी सवाल आज शाम को ठीक ६ बजे. तब तक रामप्यारी पहेली कमेटी की तरफ़ से नमस्ते.



Powered By..
stc2

Promoted By : ताऊ और भतीजाएवम कोटिश:धन्यवाद

9 comments:

  निर्मला कपिला

19 December 2009 at 10:44

वत्स जी को बहुत बहुत बधाई। आल राऊँडर हैं वत्स जी भी।

  पी.सी.गोदियाल "परचेत"

19 December 2009 at 11:59

वत्स जी को बहुत बहुत बधाई !

  अविनाश वाचस्पति

19 December 2009 at 13:28

वत्‍स जी को बधाई
याद न आने पर भी
लिख गये मन्दिरा
मदिरा चों नाए लिखो।

  परमजीत सिहँ बाली

19 December 2009 at 13:33

वत्स जी को बहुत बहुत बधाई।

  रंजन (Ranjan)

19 December 2009 at 15:36

बधाई...

  Anonymous

19 December 2009 at 16:34

वत्स जी को बहुत बहुत बधाई!

  Udan Tashtari

19 December 2009 at 16:45

वत्स जी को बहुत बहुत बधाई। बहुत शुभकामनाएँ हैट्रिक लगाने की.

  Pt. D.K. Sharma "Vatsa"

19 December 2009 at 18:01

समीर जी, निवेदन है कि कृ्प्या आप हमे हैट्रिक की शुभकामनाऎँ न दिया करे.....
आपने जब जब भी शुभकामनाएँ दी हैं...बस अगली पहेली में हमारा तो खेल खत्म हो जाता है :)

Followers