नमस्कार बहनों और भाईयो. रामप्यारी पहेली कमेटी की तरफ़ से मैं समीरलाल "समीर" यानि कि "उडनतश्तरी" आज के फ़र्रुखाबादी विजेता का नाम घोषित करते हुये अपार हर्षित हो रहा हूं. इसके पहले कि मैं नाम घोषित करुं...आईये सही चित्र देख लेते हैं.

और आज के विजेता हैं : श्री मुरारी पारीक, प. डी.के. शर्मा "वत्स", सु. रेखा प्रहलाद और श्री पी.सी.गोदियाल जी, और जैसा कि कल घोषणा की गई थी हमारे इस १५० वें अंक के सभी विजेताओं को सर्टीफ़िकेट भेजा जारहा है. बधाई सभी को.
Murari Pareek said...
sap aur newlaa
21 December 2009 18:01
अगला फ़र्रुखाबादी सवाल आज शाम को ठीक ६ बजे. तब तक रामप्यारी पहेली कमेटी की तरफ़ से नमस्ते.
9 comments:
22 December 2009 at 10:30
सभी विजेताओं को बधाई,
नव वर्ष हो सबका सुखदाई,
22 December 2009 at 10:43
वाह अबकी बार तो आनंद आ गया !! यूँ कहिये की भिन्व राज ही आ गए (भिन्व राज आनंद के पिताजी हैं !!! हमारे गांव में)
22 December 2009 at 11:25
बधाई आज के सभी सम्माननीय विजेताओं को!
22 December 2009 at 11:55
बधाई हो मुरारी जी !
22 December 2009 at 11:59
सभी विजेताओं को बधाई !!
22 December 2009 at 14:33
बधाई हो मुरारी जी !
22 December 2009 at 17:52
सभी विजेताओं को बधाई.
मुरारी बाबू को विशेष बधाई एवं हैट्रिक की तैयारी के लिए शुभकामनाएँ.
मकरंद ने कल सजा की २१ टिप्पणी नहीं भरी. आज कमेटी से लीक खबर मिली है कि ब्याज के साथ ५१ की सजा पड़ने वाली है.
22 December 2009 at 17:56
ha ha. makrand aaj gayab rahegaa!!
22 December 2009 at 17:59
बधाई हो मुरारी जी!!!!
Post a Comment