नमस्कार बहनों और भाईयो. रामप्यारी पहेली कमेटी की तरफ़ से मैं समीरलाल "समीर" यानि कि "उडनतश्तरी" आज के फ़र्रुखाबादी विजेता का नाम घोषित करते हुये अपार हर्षित हो रहा हूं. इसके पहले कि मैं नाम घोषित करुं...आईये सही चित्र देख लेते हैं.

और आज की विजेता हैं : संगीता पुरी जी,
संगीता पुरी said...
सायरा बानों पडोसन में !!
23 December 2009 18:07
इसके अलावा अन्य विजेता इस प्रकार रहे!
सुश्री रेखा प्रहलाद
श्री M VERMA
श्री जी. के. अवधिया
श्री ललित शर्मा,
श्री अभिषेक ओझा
सुश्री अल्पना वर्मा
बधाई सभी को!
१०,००० वीं टिप्पणी कर्ता का नाम आज शाम की पोस्ट मे घोषित किया किया जायेगा!
अगला फ़र्रुखाबादी सवाल आज शाम को ठीक ६ बजे. तब तक रामप्यारी पहेली कमेटी की तरफ़ से नमस्ते.
4 comments:
24 December 2009 at 12:03
Badhaayee Sangeeta ji patham vijeta baNne ke liye!
24 December 2009 at 13:39
Badhai Ho Badhai Sangeeta ji
24 December 2009 at 14:46
संगीताजी को बधाई !! पर हम तो बगान में किसी हेरोइन को धुंध रहे थे यानी कल कनफुजिया गए रहे !!!
24 December 2009 at 15:32
आज विजेता की सूचना देने के लिए दो दो पोस्ट लगायी गयी है .. और दोनो में तीन तीन कमेंट .. धन्यवाद सबों को !!
Post a comment