![]() क्रिसमस की शुभकामनाएँ' | हाय..आंटीज एंड अंकल्स, दिस इज मी... रामप्यारी.. 'आप सभी को शुभकामनाएं | ![]() क्रिसमस की शुभकामनाएँ' |
नमस्कार बहनों और भाईयो. रामप्यारी पहेली कमेटी की तरफ़ से मैं समीरलाल "समीर" यानि कि "उडनतश्तरी" आज के फ़र्रुखाबादी विजेता का नाम घोषित करते हुये अपार हर्षित हो रहा हूं. आज क्रिसमस के उपलक्ष्य मे रामप्यारी मैम की तरफ़ से विजेता मकरंद को पूरा एक बाक्स चाकलेट का. और सभी प्रतिभागियों को एक एक बडी चाकलेट और सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं.
इसके पहले कि मैं नाम घोषित करुं...आईये सही चित्र देख लेते हैं.

और आज के विजेता हैं : श्री मकरंद, बधाई बालक, और ये संभालो आपके लिये पूरा एक बाक्स चाकलेट, आज तुम्हारी पहली जीत की खुशी में!
makrand said...
ये प्रिंस चार्ल्स है....जयपुर के पास नाच रहा है...काली छीट को घाघरो निजारा मारे रे....हो काली छींट को घाघरो निजारा मारे रे....
25 December 2009 18:37
इसके अलावा अन्य विजेता इस प्रकार रहे!
प. डी.के. शर्मा "वत्स",
मुरारी पारीक
संगीता पुरी जी,
ललित शर्मा,
सभी को बधाई!
अगला फ़र्रुखाबादी सवाल आज शाम को ठीक ६ बजे. तब तक रामप्यारी पहेली कमेटी की तरफ़ से नमस्ते.
7 comments:
26 December 2009 at 10:48
बधाई मकरंद .. क्रिसमस की छुट्टी का पूरा फायदा उठा लिया !!
26 December 2009 at 11:48
मकरंद को बधाई और आशीर्वाद
26 December 2009 at 11:57
waah!....Makrand...kya baat hai...badhaayee..aur Raampyari se gift lena na bhulna!okay??
26 December 2009 at 13:07
ओह मैं तो भूल ही गया था की बालक मकरंद ने भी पहली जवाब दे दिया था!!! बालक काफी होशियार होता जा रहा !! बधाई हो!!! मकरंद!!!
26 December 2009 at 17:22
dhero badhai makranda saath me pura ek dabba toffees ka meri bhi taraf se:)
26 December 2009 at 17:54
वाह ...आज तो क्रिसमस पर बालक छा गया..यानि कि मजा आगया. अब जीता हूं तो भाषण भी दूंगा...
सबसे पहले तो मैं मेरी मम्मी को थैंक्यु कहना चाहुंगा..क्योंकि उन्होने ही मुझे यहां खेलने की परमिशन दी..और बाद मे मुझे इसका जवाब भी बताया...again thank you mom..
और अब सभी प्रतिभागी आंटियों और अंकलों को थैंक्यू बोलूंगा..जिन्होने मुझे जीतने का मौका दिया...
और यहां मुझे बधाई देने वाले संगीता आंटी, निर्मला कपिला आंटी, अल्पना आंटी, मुरारी भैया और रेखा आंटी को धन्यवाद देना चाहुंगा...
और अंत मे आयोजक समीर अंकल, ताऊजी, रामप्यारी और डाक्टर झटका सहित पूरी रामप्यारी पहेली कमेटी को धन्यवाद देता हूं.
26 December 2009 at 18:39
वाह बालक मकरंद,
अब तो उस गाने पर नाच ही दो..रेखा आंटी एक डिब्बा टॉफी दे रही हैं ..आज तो मजे ही लग गये...
कहीं छुट्टी का फायदा उठाकर हैट्रीक तो नहीं लगाने वाले हो??
Post a Comment