बहनों और भाईयो, इस साल की मेगा पहेली की हिंट - 2 की पोस्ट मे मैं समीरलाल "समीर" आपका हार्दिक स्वागत करता हूं. सबसे पहले तो यहां पर कल का सवाल देख लिजिये!
पार्ट A में आपको बताना है कि इसमे कुल कितने चेहरे हैं. पार्ट एक के सही जवाब देने वाले विजेताओं को पहेली चेंपियन - २००९ का प्रमाण पत्र दिया जायेगा.
पार्ट B में आपको इस चित्र में शामिल सभी चेहरों के नाम बताना है. इसका सही जवाब देने वाले प्रथम तीन विजेताओं को मिलेगा पहेली चेंपियन आफ़ चेंपियंस अवार्ड - २००९ का प्रमाण पत्र.
आईये अब हिंट की तरफ़ :-
१. पहली जोडी में दो बहने हैं.
२. दूसरी जोडी में एक भाई और एक बहन हैं.
३. एक गुड मार्निंग गर्ल है.
४. एक पुरानी खिलाडी रह चुकी अभिनेत्री है जिसके पिताजी भी खिलाडी थे.
५. एक श्रीमान खुद हीरो, उनकी पत्नि भी हिरोईन, बेटा हीरो और बेटे की बहू भी हिरोईन है.
६. एक फ़िल्मी खिलाडी हैं, जिनकी बीबी, सास और ससूर भी हीरो हिरोइन हैं. एवम खुद एक फ़िल्म का मोहरा था.
७. एक फ़िल्मी मां-बाप का बेटा है जिनके पिताजी प्रसिद्ध गंजे हैं.
८. एक कुंवारा हीरो है जिनके पिताजी प्रसिद्ध संवाद लेखक हैं और भाई भाभी भी फ़िल्मी हैं. और ये शिकार के भी शौकीन रहे हैं.
९. एक हिरोइन जिसे " फ़िल्मफ़ेयर लक्स न्यु फ़ेस अवार्ड" मिला था. और एक फ़िल्म की खास मोहरी थी. इसके
पिताजी भी फ़िल्म निर्माता थे.
१०. एक गायक जो गाने गाते गाते टोपी उतार कर हीरो भी बन गया.
११. एक हैं जिन्होंने तीन बच्चों को जन्म दिया.
१२. एक ने बीडी जलई दी.
१३. एक जिसने पहली बीबी को तलाक देकर दूसरी शादी कर ली.
१४. एक हिरोइन जो लंदन से आकर आजकल बालीवुड मे छाई हुई हैं. और शिकार के शौकीन हीरो की गर्लफ़्रेण्ड भी है.
हमने बहुत ही स्पष्ट हिंट दे दिये हैं. अब और कोई हिंट की पोस्ट नही दी जायेगी. आपको कुछ पूछना हो तो कमेंट बाक्स में लिख कर पूछ सकते है.
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं.
अपने जवाब मेगा पहेली की पोस्ट पर दिजिये.
इस पोस्ट पर कमेंट की सुविधा नही है. कृपया यहां से चटका लगाकर पहेली पोस्ट पर पधार कर कमेंट करें.
-------------------------------------------------------------