ताऊ की चौपाल : दिमागी कसरत मे आपका स्वागत है!


डियर आंटीज एंड अंकल्स...वैरी गुड मार्निग....

जैसा की आप जानते हैं कि कल खुल्ला खेल फ़र्रुखाबादी मे साल 2009 की मेगा पहेली समीर अंकल द्वारा आयोजित की गई थी जो कि जवाब देने के लिये ३१ दिसंबर २००९ तक खुली है. आज उसकी सूचना देने के लिये यह दिमागी कसरत का सवाल स्थगित किया गया है. उस पहेली का चित्र यहां नीचे देखिये.


इस चित्र में कुल कितने चेहरे हैं? सभी के नाम बताईये!


आपसे निवेदन है कि उस पहेली के बार मे यहां चटका लगा कर उस पोस्ट पर पहुंचे और उसमे भाग लेकर मेगा चेम्पियन आफ़ २००९ का खिताब जीतने की कोशीश करें. शाम को ६:०० बजे हिंट की पोस्ट पब्लिश की जायेगी.

यहां कमेंट की सुविधा नही है. आप साल 2009 की मेगा पहेली (158) : आयोजक उडनतश्तरी पर जाकर जवाब दे सकते हैं.

पहेली के विजेताओं की घोषणा १ जनवरी २०१० को की जायेगी.

Followers