मेगा पहेली का हिंट - 1 : आयोजक उडनतश्तरी

बहनों और भाईयो, इस साल की मेगा पहेली की हिंट की पोस्ट मे मैं समीरलाल "समीर" आपका हार्दिक स्वागत करता हूं. सबसे पहले तो यहां पर कल का सवाल देख लिजिये!

पार्ट A में आपको बताना है कि इसमे कुल कितने चेहरे हैं. पार्ट एक के सही जवाब देने वाले विजेताओं को पहेली चेंपियन - २००९ का प्रमाण पत्र दिया जायेगा.

पार्ट B में आपको इस चित्र में शामिल सभी चेहरों के नाम बताना है. इसका सही जवाब देने वाले प्रथम तीन विजेताओं को मिलेगा पहेली चेंपियन आफ़ चेंपियंस अवार्ड - २००९ का प्रमाण पत्र.

ये रहा पहेली का चित्र


इस चित्र में कुल कितने चेहरे हैं? सभी के नाम बताईये!


आईये अब हिंट की तरफ़ :-

पार्ट A का हिंट : -

1. स्त्री और पुरुष दोनों ही विषम संख्या में हैं!

पार्ट B का हिंट : -

1. एक गायक-अभिनेता, एक गायिका, एक कोरियोग्राफ़र और एक खिलाडी अभिनेत्री के अलावा बाकी सभी नायक और नायिकाएं हैं.

2. पहेली के चित्र मे मौजूद लोगों के नाम अंग्रेजी वर्णमाला में इस प्रकार शुरु होते हैं.

(a)सबसे ज्यादा अंग्रेजी अक्षर S से शुरु होते हैं.
(b)S अक्षर से शुरु होने वाले नामों से दो कम...अंग्रेजी अक्षर A से शुरु होते हैं.
(c)अंग्रेजी अक्षर A से शुरु होने वाले नामों जितने ही अंग्रेजी अक्षर K से शुरु होते हैं.
(d)और बाकी के सभी नाम D, F, H, R और V से शुरु होते हैं.

इस पोस्ट पर कमेंट की सुविधा नही है. कृपया यहां से चटका लगाकर पहेली पोस्ट पर पधार कर कमेंट करें.

अगर किसी तरह की कोई जिज्ञासा है तो कमेंट मे पूछिये. विजेता बनने की बहुत बहुत शुभकामनाएं.





-------------------------------------------------------------

Powered By..
stc2

Promoted By : ताऊ और भतीजाएवम कोटिश:धन्यवाद

0 comments:

Followers