"दिमागी कसरत - 63 के जवाब"
प्यारे साथियों, मैं आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" आपका हार्दिक स्वागत करता हूं और अब मैं आपको दिमागी कसरत - 63 के जवाब बताता हूं.
सवाल था
घर अंधियारा क्यों...?
फकीर बिगड़ा क्यों...?
सही जवाब है :-
दिया नही था!
और आज सबसे पहले जवाब देकर सुश्री साधना वेद
प्रथम विजेता बन गयी हैं ! बधाई.
और इसके बाद
श्री मोहसिन
श्री दिनेशराय द्विवेदी
श्री raveesingh
श्री उडनतश्तरी
सुश्री रेखा प्रहलाद
श्री राहुल प्रताप सिंह राठौड़
और अंतर्मन | Inner Voice ने बिल्कुल सही जवाब दिया. बधाई.
सभी प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुये अब अगले दिमागी सवाल में कल सुबह ८:०० बजे मिलेंगे. तब तक के लिये नमस्ते!