नमस्कार बहनों और भाईयो. रामप्यारी पहेली कमेटी की तरफ़ से मैं समीरलाल "समीर" यानि कि "उडनतश्तरी" फ़र्रुखाबादी सवाल का जवाब देने के लिये आचार्यश्री यानि कि हीरामन "अंकशाश्त्री" जी को निमंत्रित करता हूं कि वो आये और रिजल्ट बतायें.
प्यारे साथियों, मैं आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" आपका हार्दिक स्वागत करता हूं और रामप्यारी पहेली कमेटी का भी शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होने मुझे इस काबिल समझा और यह सौभाग्य मुझे प्रदान किया. इससे पहले की मैं आपको रिजल्ट बताऊं आप सवाल का मूल चित्र नीचे देख लिजिये जिससे की यह सवाल का चित्र लिया गया था.

और आज के विजेता हैं : सुश्री रेखा प्रहलाद
बधाई !
Rekhaa Prahalad said...
haathi, chipanzee, kanya, kutta
3 January 2010 18:07
और रिकार्ड के मुताबिक प. डी.के. शर्मा "वत्स", और श्री देवेंद्र, ने बिल्कुल सही जवाब दिया.
सभी प्रतिभागियों को उत्साह वर्धन के लिये धन्यवाद!
अगला फ़र्रुखाबादी सवाल आज शाम को ठीक ६ बजे और अब आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" को इजाजत दिजिये! नमस्ते.
5 comments:
4 January 2010 at 10:50
ताऊ जी
अगर इसी तरह पहेलियां पूछते रहे और विजेताओं के फ़ोटो ब्लोग पर लगाते रहे तो एक दिन.. यह फ़ोटो ब्लोग बन जायेगा :)
कितने दिन बाद... जरा गिनती कर के बताओ तो ?
4 January 2010 at 12:45
रेखा जी को बहुत बहुत बधाई !!
4 January 2010 at 15:53
रेखा जी को बधाई !!!
4 January 2010 at 17:11
रेखा जी को बहुत बधाई...
’सकारात्मक सोच के साथ हिन्दी एवं हिन्दी चिट्ठाकारी के प्रचार एवं प्रसार में योगदान दें.’
-त्रुटियों की तरफ ध्यान दिलाना जरुरी है किन्तु प्रोत्साहन उससे भी अधिक जरुरी है.
नोबल पुरुस्कार विजेता एन्टोने फ्रान्स का कहना था कि '९०% सीख प्रोत्साहान देता है.'
कृपया सह-चिट्ठाकारों को प्रोत्साहित करने में न हिचकिचायें.
-सादर,
समीर लाल ’समीर’
4 January 2010 at 19:46
रेखा जी को बहुत बहुत बधाइयाँ।
Post a comment