नमस्कार बहनों और भाईयो. रामप्यारी पहेली कमेटी की तरफ़ से मैं समीरलाल "समीर" यानि कि "उडनतश्तरी" फ़र्रुखाबादी सवाल का जवाब देने के लिये आचार्यश्री यानि कि हीरामन "अंकशाश्त्री" जी को निमंत्रित करता हूं कि वो आये और रिजल्ट बतायें.
प्यारे साथियों, मैं आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" आपका हार्दिक स्वागत करता हूं और रामप्यारी पहेली कमेटी का भी शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होने मुझे इस काबिल समझा और यह सौभाग्य मुझे प्रदान किया. इससे पहले की मैं आपको रिजल्ट बताऊं आप सवाल का मूल चित्र नीचे देख लिजिये जिससे की यह सवाल का चित्र लिया गया था.

और आज की विजेता हैं : सुश्री रेखा प्रहलाद
बधाई ! और आज इनके लिये हेट्रिक बनाने का सुनहरी मौका है...अग्रिम बधाई!
Rekhaa Prahalad said...
ye to Gujarat ke CM Narendra Modi lagte hai jo kai baar mutthi band kar bhashan karte dikhte hai.
jawaab Narendra Modi
4 January 2010 18:38
और रिकार्ड के मुताबिक सुश्री संगीता पुरी,
श्री देवेंद्र, श्री लंगोटानंद महाराज, प. डी.के. शर्मा "वत्स",
श्री ललित शर्मा,
श्री सुरेश शर्मा (कार्टूनिस्ट)
ने बिल्कुल सही जवाब दिया. हार्दिक बधाई!
सभी प्रतिभागियों को उत्साह वर्धन के लिये धन्यवाद!
अगला फ़र्रुखाबादी सवाल आज शाम को ठीक ६ बजे और अब आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" को इजाजत दिजिये! नमस्ते.
3 comments:
5 January 2010 at 10:52
रेखा जी और बाकी सब को बहुत बहुत बधाई
5 January 2010 at 15:34
रेखा जी बधाई ! हेट्रिक बनाने का सुनहरी मौका है...अग्रिम बधाई!
6 January 2010 at 07:13
रेखा जी को बहुत बधाई!! अब तो हैट्रिक की ्गुंजाइश है!! हा हा!! regards
Post a Comment