नमस्कार बहनों और भाईयो. रामप्यारी पहेली कमेटी की तरफ़ से मैं समीरलाल "समीर" यानि कि "उडनतश्तरी" फ़र्रुखाबादी सवाल का जवाब देने के लिये आचार्यश्री यानि कि हीरामन "अंकशाश्त्री" जी को निमंत्रित करता हूं कि वो आये और रिजल्ट बतायें.
प्यारे साथियों, मैं आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" आपका हार्दिक स्वागत करता हूं और रामप्यारी पहेली कमेटी का भी शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होने मुझे इस काबिल समझा और यह सौभाग्य मुझे प्रदान किया. इससे पहले की मैं आपको रिजल्ट बताऊं आप सवाल के दोनों मूल चित्र नीचे देख लिजिये, जिसमें रीना राय के चेहरे पर वैजंतीमाला बाली की आंखे लगाई गई थी.


और आज की विजेता हैं : सुश्री रेखा प्रहलाद और साथ ही उनकी हेट्रिक होगई...बधाई !प्रमाण पत्र शीघ्र भेजा जा रहा है.
संगीता जी ने रात 9:18 पर सही जवाब को गलत जवाब में बदल लिया.
Rekhaa Prahalad said...
aap sab ko namaskar, hello makranda khan gayab the itne din?
mai bhi sangita ji ke jawaab se sahmat hu.
jawaab: वैजन्ती माला और रीना रॉय
5 January 2010 18:20
और रिकार्ड के मुताबिक
सुश्री सुनीता शानु, और सुश्री अल्पना वर्मा
ने भी बिल्कुल सही जवाब दिया.
सभी प्रतिभागियों को उत्साह वर्धन के लिये धन्यवाद!
अगला फ़र्रुखाबादी सवाल आज शाम को ठीक ६ बजे और अब आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" को इजाजत दिजिये! नमस्ते.
10 comments:
6 January 2010 at 10:18
मैं तो देवेन्द्र जी के कहने में आ गयी .. रेखा प्रह्लाद जी को बहुत बहुत बधाई !!
6 January 2010 at 11:05
संगीता जी, क्यों ६ जनवरी की सुबह-सुबह लोगो को १ अप्रैल बना रही हो आप :)
आपने जानबूझकर जबाब बदला ताकि रेखाजी को हैट्रिक मिल सके !
या फिर सुबह-सुबह ताउजी ने फोन करके यह सलाह दे दी होगी ! :)
खैर, रेखा जी को हार्दिक बधाई और आपके इस त्याग को सलाम !
6 January 2010 at 13:14
रेखाजी को हैट्रिक की हार्दिक बधाई.:)
6 January 2010 at 14:14
सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री बनने से इंकार किया .. तो इस त्याग को उसका नाटक समझा गया .. और मैं भूल भी कर बैठी .. तो इसे त्याग समझा जा रहा है .. मैं बहुत खुशकिस्मत हूं गोदियाल जी !!
6 January 2010 at 14:29
बधाई के लिए धन्यवाद, मै भी गोदियाल जी से सहमत रखती हू, और संगीताजी के भूल को सराहती हूँ.
6 January 2010 at 16:09
आज की पहेली : ताऊ जी ने आज एक बड़ी टंकण की गलती की है आपको वह गलती बतानी है आपका समय शुरू होता है अप .....
6 January 2010 at 16:49
ताऊ जी के 'अंकशाश्त्री' में प्रतिदिन त्रुटि रहती है .. शायद यहां अंकशास्त्री होना चाहिए .. और कुछ मुझे नजर नहीं आया !!
6 January 2010 at 17:04
रेखा जी को बहुत बहुत बधाई
6 January 2010 at 17:04
@पी.सी.गोदियालजी
त्रुटी की तरफ़ ध्यान दिलाये जाने का आभार. कृपया अन्य हो तो बाताने की कृपा करें.
6 January 2010 at 17:06
@संगीता पुरी जी.
आपसे विनम्र निवेदन है कि आप स्पष्ट बतायें जिससे गल्ती सुधारी जासके. आपका इशारा किस तरफ़ है? अभी तक समझ नही आया .
उम्मीद है आप साफ़ बताने की कृपा करेंगी.
Post a Comment