नमस्कार बहनों और भाईयो. रामप्यारी पहेली कमेटी की तरफ़ से मैं समीरलाल "समीर" यानि कि "उडनतश्तरी" फ़र्रुखाबादी सवाल का जवाब देने के लिये आचार्यश्री यानि कि हीरामन "अंकशाश्त्री" जी को निमंत्रित करता हूं कि वो आये और रिजल्ट बतायें.
प्यारे साथियों, मैं आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" आपका हार्दिक स्वागत करता हूं और रामप्यारी पहेली कमेटी का भी शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होने मुझे इस काबिल समझा और यह सौभाग्य मुझे प्रदान किया. इससे पहले की मैं आपको रिजल्ट बताऊं आप सवाल का मूल चित्र नीचे देख लिजिये जिससे की यह सवाल का चित्र लिया गया था.

और आज की इस बहुत ही कठिन पहेली की विजेता हैं : सुश्री अल्पना वर्मा बधाई !
इस जानवर के बारे में सुश्री अल्पना वर्मा ने उनकी दूसरी टिप्पणी मे अच्छी जानकारी दी है. मैं यहां बतादूं कि यह पहले राजस्थान हरयाणा मे खेतों मे पाया जाता था आजकल का पता नही है और इसे गांव की भाषा मे जावा मूसा (चूहा) पुकारते थे. यह जानकारी मुझे ताऊ से मिली है.
विजेता : सुश्री अल्पना वर्मा
अल्पना वर्मा said...
Final jawab hai--
Hedgehog
8 January 2010 01:32
और रिकार्ड के मुताबिक श्री M VERMA
ने भी बिल्कुल सही जवाब दिया.
सभी प्रतिभागियों को उत्साह वर्धन के लिये धन्यवाद!
अगला फ़र्रुखाबादी सवाल आज शाम को ठीक ६ बजे और अब आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" को इजाजत दिजिये! नमस्ते.
11 comments:
8 January 2010 at 09:55
अल्पना जी को बहुत बहुत बधाई
8 January 2010 at 10:26
Badhaai ho alpnaa ji!!!
8 January 2010 at 10:26
jyawaa tha... ha.ha..
8 January 2010 at 10:58
इतनी कठिन पहेली को जीतने के लिए अल्पना वर्मा जी को बहुत बधाई !!
8 January 2010 at 12:17
अल्पना वर्मा जी को बहुत बहुत बधाई |
8 January 2010 at 14:59
Badhaai ho alpnaa ji!!!
8 January 2010 at 15:00
8 January 2010 at 16:06
अल्पना जी को बहुत बहुत बधाई |
8 January 2010 at 17:18
बधाई
8 January 2010 at 21:05
अल्पना जी को बहुत बहुत बधाई
8 January 2010 at 22:20
Abhaar sabhi badhaayeeyon ka !:)
Post a Comment