नमस्कार बहनों और भाईयो. रामप्यारी पहेली कमेटी की तरफ़ से मैं समीरलाल "समीर" यानि कि "उडनतश्तरी" फ़र्रुखाबादी सवाल का जवाब देने के लिये आचार्यश्री यानि कि हीरामन "अंकशाश्त्री" जी को निमंत्रित करता हूं कि वो आये और रिजल्ट बतायें.
प्यारे साथियों, मैं आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" आपका हार्दिक स्वागत करता हूं और रामप्यारी पहेली कमेटी का भी शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होने मुझे इस काबिल समझा और यह सौभाग्य मुझे प्रदान किया. इससे पहले की मैं आपको रिजल्ट बताऊं आप सवाल का मूल चित्र नीचे देख लिजिये जिससे की यह सवाल का चित्र लिया गया था.

और आज की इस पहेली की विजेता हैं : सुश्री अल्पना वर्मा.... बधाई ! और आज शाम को हेट्रिक बनाने का सुनहरी मौका है आपको, अग्रिम बधाई!
विजेता : सुश्री अल्पना वर्मा
अल्पना वर्मा said...
Gabriela Sabatini
8 January 2010 20:42
और रिकार्ड के मुताबिक प. डी.के. शर्मा "वत्स",
ने भी बिल्कुल सही जवाब दिया.
सभी प्रतिभागियों को उत्साह वर्धन के लिये धन्यवाद!
अगला फ़र्रुखाबादी सवाल आज शाम को ठीक ६ बजे और अब आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" को इजाजत दिजिये! नमस्ते.
9 comments:
9 January 2010 at 10:24
अल्पना जी को बधाई..आज तो हैट्रिक का इन्तजार है..अनेक शुभकामनाएँ.
9 January 2010 at 11:06
बहुत बधाई.
9 January 2010 at 11:27
अल्पना जी को बहुत-बहुत बधाई|
9 January 2010 at 11:36
बहुत बहुत बधाई .. हैट्रिक के लिए शुभकामनाएं !!
9 January 2010 at 13:35
अल्पना जी को बधाई..
शुभकामनाएँ
9 January 2010 at 14:16
अल्पना जी को बहुत-बहुत बधाई!
9 January 2010 at 15:16
अल्पना जी को बधाई..
9 January 2010 at 15:22
समीर जी का आज आख़िरी दिन होगा शायद आयोजन का..
--शुभकामनाओं और बधाई के लिए आभार.
--हेट्रिक मुश्किल लगती है!
प्रयास रहेगा...
@ Sameer ji...thanks for the clues!
9 January 2010 at 16:05
अल्पना जी को बहुत-बहुत बधाई .....
Post a Comment