नमस्कार बहनों और भाईयो. रामप्यारी पहेली कमेटी की तरफ़ से मैं समीरलाल "समीर" यानि कि "उडनतश्तरी" फ़र्रुखाबादी सवाल का जवाब देने के लिये आचार्यश्री यानि कि हीरामन "अंकशाश्त्री" जी को निमंत्रित करता हूं कि वो आये और रिजल्ट बतायें.
प्यारे साथियों, मैं आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" आपका हार्दिक स्वागत करता हूं और रामप्यारी पहेली कमेटी का भी शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होने मुझे इस काबिल समझा और यह सौभाग्य मुझे प्रदान किया. इससे पहले की मैं आपको रिजल्ट बताऊं आप सवाल का मूल चित्र नीचे देख लिजिये जिससे की यह सवाल का चित्र लिया गया था.

और आज की इस पहेली की विजेता हैं : सुश्री अल्पना वर्मा बधाई ! और इसी के साथ हेट्रिक पूरी हुई! बधाई!
सर्टीफ़िकेट अतिशीघ्र भेजा जारहा है.
हेट्रिक विजेता : सुश्री अल्पना वर्मा
अल्पना वर्मा said...
scorpion
9 January 2010 18:09
और रिकार्ड के मुताबिक श्री ललित शर्मा, और
सुश्री अंजना ने भी बिल्कुल सही जवाब दिया.
सभी प्रतिभागियों को उत्साह वर्धन के लिये धन्यवाद!
अगला फ़र्रुखाबादी सवाल आज शाम को ठीक ६ बजे और अब आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" को इजाजत दिजिये! नमस्ते.
9 comments:
10 January 2010 at 11:18
अल्पना जी को बहुत बहुत बधाई .. चौबारे के लिए भी शुभकामनाएं !!
10 January 2010 at 11:33
-ललित जी और अंजना जी को भी बहुत बहुत बधाई.
-सब के लिए एक एक चॉक्लेट का डब्बा मेरी तरफ से भेज दिया गया है.
-प्यारे मकरंद के लिए भी दोबारा.
आभार संगीता जी...
यह सब आप सब के सहयोग से संभव हुआ..इस' त्याग 'की शुरुआत आप ने की थी ना...
इसलिए सभी मेरे सही जवाब dene के बाद आए.मैं 'अभीभूत 'हुई.
चॉबारे विजेता बनने का कोई मौका नहीं क्योंकि
कल हेत्रिक्क के चक्कर में नेट पर जो समय बर्बाद किया उसके लिए घर में डाँट खा चुकी हूँ....[शाम को नेट पर आना टेडी खीर है...]
इसलिए आज से no no evening paheli]
-आप सभी के लिए शुभकामनाए.
10 January 2010 at 11:38
अल्पना जी को बहुत बधाई.
10 January 2010 at 11:44
अल्पना जी बहुत बहुत बधाई। हेट्रिक की जीत की खुशी कुछ ओर होती है।जैसे कक्षा मे पास होना अलग बात है और प्रथम आना ओर बात है।आगे भी इसी तरह जीत की खुशी आप मनाते रहे ।मेरी शुभकामनाएं आप के साथ है।
10 January 2010 at 16:11
अल्पना जी को बहुत बहुत बधाई!
10 January 2010 at 17:53
badhaai ho alpnaaji!!!
10 January 2010 at 17:57
बहुत बहुत बधाई
10 January 2010 at 18:00
अल्पना जी को बधाई
10 January 2010 at 18:28
जय हो!! हैट्रिक की बधाई!!!!
Post a Comment