नमस्कार बहनों और भाईयो. रामप्यारी पहेली कमेटी की तरफ़ से मैं समीरलाल "समीर" यानि कि "उडनतश्तरी" फ़र्रुखाबादी सवाल का जवाब देने के लिये आचार्यश्री यानि कि हीरामन "अंकशाश्त्री" जी को निमंत्रित करता हूं कि वो आये और रिजल्ट बतायें.
प्यारे साथियों, मैं आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" आपका हार्दिक स्वागत करता हूं और रामप्यारी पहेली कमेटी का भी शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होने मुझे इस काबिल समझा और यह सौभाग्य मुझे प्रदान किया. इससे पहले की मैं आपको रिजल्ट बताऊं आप सवाल का मूल चित्र नीचे देख लिजिये जिससे की यह सवाल का चित्र लिया गया था.
और आज की इस पहेली के विजेता हैं : श्री ललित शर्मा, बधाई !
ललित शर्मा said...
तीतर है।
11 January 2010 18:30
और रिकार्ड के मुताबिक श्री M VERMA
ने भी बिल्कुल सही जवाब दिया.
सभी प्रतिभागियों को उत्साह वर्धन के लिये धन्यवाद!
अगला फ़र्रुखाबादी सवाल आज शाम को ठीक ६ बजे और अब आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" को इजाजत दिजिये! नमस्ते.
8 comments:
12 January 2010 at 10:42
ललित जी को बधाई .. तीतर का नाम ही सुना था अबतक शायद मैने !!
12 January 2010 at 11:47
बधाई ललित जी !
12 January 2010 at 13:38
श्रीमान ललित जी को बधाई!!!
12 January 2010 at 13:41
lalitji badhaai ho kal aa nahi payaa warnaa teeatr bater ko hum do hi pahchaante the!! ha..ha..
12 January 2010 at 13:54
ललित जी को बधाई
12 January 2010 at 16:56
ललित जी को बधाई
12 January 2010 at 17:47
ओए, गजब हो गया...
ये तो अपने ललित भाई हैं..इनको क्या हो गया?? पहेली जीत गये...गज़ब!!!!!!
बहुत बधाई ललित भाई!!!! सब ठीक तो है न?? तबीयत का ख्याल रखिये, प्लीज़!!!
12 January 2010 at 23:47
ये भी खुब रही, हमने पहेली जीती और हमे ही पता नही। इसे कहते हैं जवाब दे और भुल जा। हा हा हा
Post a Comment