नमस्कार बहनों और भाईयो. रामप्यारी पहेली कमेटी की तरफ़ से मैं समीरलाल "समीर" यानि कि "उडनतश्तरी" फ़र्रुखाबादी सवाल का जवाब देने के लिये आचार्यश्री यानि कि हीरामन "अंकशाश्त्री" जी को निमंत्रित करता हूं कि वो आये और रिजल्ट बतायें.
प्यारे साथियों, मैं आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" आपका हार्दिक स्वागत करता हूं और रामप्यारी पहेली कमेटी का भी शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होने मुझे इस काबिल समझा और यह सौभाग्य मुझे प्रदान किया. इससे पहले की मैं आपको रिजल्ट बताऊं आप सवाल के दोनों मूल चित्र नीचे देख लिजिये जिनसे की यह सवाल का चित्र लिया गया था.


और आज के विजेता हैं : श्री मुरारी पारीक बधाई !
Murari Pareek said...
rishi kapoor, randheer kapoor smeeta patil
19 January 2010 19:25
और रिकार्ड के मुताबिक प.श्री डी.के. शर्मा "वत्स",
श्री ललित शर्मा,
सुश्री संगीता पुरी जी,
ने बिल्कुल सही जवाब दिया.
सभी प्रतिभागियों को उत्साह वर्धन के लिये धन्यवाद!
अगला फ़र्रुखाबादी सवाल आज शाम को ठीक ६ बजे और अब आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" को इजाजत दिजिये! नमस्ते.
Powered By..
Promoted By : ताऊ और भतीजाएवम कोटिश:धन्यवाद, लतश एवम शिल्कर को
3 comments:
20 January 2010 at 12:38
मंरारी जी को बधाई .. उनकी नकल कर मैं भी पास हो गयी !!
20 January 2010 at 13:45
Badhai ho Murari ji!
20 January 2010 at 17:56
मियाँ मुरारी लाल जी को बधाई.....जिनका पल्लू थाम के हम भी विजयी भये :)
Post a Comment