फ़र्रुखाबादी विजेता ( 177) : सुश्री सीमा गुप्ता

नमस्कार बहनों और भाईयो. रामप्यारी पहेली कमेटी की तरफ़ से मैं समीरलाल "समीर" यानि कि "उडनतश्तरी" फ़र्रुखाबादी सवाल का जवाब देने के लिये आचार्यश्री यानि कि हीरामन "अंकशाश्त्री" जी को निमंत्रित करता हूं कि वो आये और रिजल्ट बतायें.

प्यारे साथियों, मैं आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" आपका हार्दिक स्वागत करता हूं और रामप्यारी पहेली कमेटी का भी शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होने मुझे इस काबिल समझा और यह सौभाग्य मुझे प्रदान किया. इससे पहले की मैं आपको रिजल्ट बताऊं आप सवाल का मूल चित्र नीचे देख लिजिये जिससे की यह सवाल का चित्र लिया गया था. नीचे के लिंक पर और अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

http://www.haryana-online.com/Fauna/Birds/painted_sandgrouse.htm



और आज की विजेता हैं : सुश्री सीमा गुप्ता बधाई !

seema gupta said...

it looks like sandgrouse.

Regards

20 January 2010 22:09


और रिकार्ड के मुताबिक किसी अन्य प्रतिभागी का सही जवाब नही आया.

सभी प्रतिभागियों को उत्साह वर्धन के लिये धन्यवाद!

अगला फ़र्रुखाबादी सवाल आज शाम को ठीक ६ बजे और अब आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" को इजाजत दिजिये! नमस्ते.


Powered By..
stc2

Promoted By : ताऊ और भतीजाएवम कोटिश:धन्यवाद, लतश एवम शिल्कर को

3 comments:

  दिनेशराय द्विवेदी

21 January 2010 at 10:55

सीमा जी को बधाई!

  Anonymous

21 January 2010 at 11:23

सीमा जी को बधाई!

  Udan Tashtari

21 January 2010 at 18:50

सीमा जी को बधाई!!!!! Haa Haa, Regards. :)

Followers