नमस्कार बहनों और भाईयो. रामप्यारी पहेली कमेटी की तरफ़ से मैं समीरलाल "समीर" यानि कि "उडनतश्तरी" फ़र्रुखाबादी सवाल का जवाब देने के लिये आचार्यश्री यानि कि हीरामन "अंकशाश्त्री" जी को निमंत्रित करता हूं कि वो आये और रिजल्ट बतायें.
प्यारे साथियों, मैं आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" आपका हार्दिक स्वागत करता हूं और रामप्यारी पहेली कमेटी का भी शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होने मुझे इस काबिल समझा और यह सौभाग्य मुझे प्रदान किया. इससे पहले की मैं आपको रिजल्ट बताऊं आप सवाल का मूल चित्र नीचे देख लिजिये जिससे की यह सवाल का चित्र लिया गया था.

और आज के विजेता हैं : डा.रुपचंद्र शाश्त्री "मयंक,
बधाई !
डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री मयंक said...
खिलौना है!
कुत्ता बड़ा प्यारा है!
गणतन्त्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ!
नया वर्ष स्वागत करता है, पहन नया परिधान ।
सारे जग से न्यारा अपना, है गणतंत्र महान ॥
26 January 2010 18:10
और रिकार्ड के मुताबिक प.श्री डी.के. शर्मा "वत्स",
श्री मुरारी पारीक
सुश्री अंजना
सुश्री सुनीता शानु,
ने बिल्कुल सही जवाब दिया.
सभी प्रतिभागियों को उत्साह वर्धन के लिये धन्यवाद!
अगला फ़र्रुखाबादी सवाल आज शाम को ठीक ६ बजे और अब आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" को इजाजत दिजिये! नमस्ते.
7 comments:
27 January 2010 at 10:06
शास्त्री जी को बधाई !!
27 January 2010 at 10:18
बधाई हो, शास्त्री जी !
27 January 2010 at 11:20
खूब बधाई शास्त्रीजी को . आभार
27 January 2010 at 12:08
आदरणीय शास्त्रीजी ,
आपको बहुत बहुत बधाई |
http://sudhinama.blogspot.com
27 January 2010 at 12:55
शास्त्री जी को बधाई !!
27 January 2010 at 13:06
शास्त्री जी को घणी बधाई !!
27 January 2010 at 14:49
आयोजकों का शुक्रिया।
बधाई देने वालों का आभार!
Post a Comment