बहनों और भाईयों, मैं उडनतश्तरी इस फ़र्रुखाबादी खेल में आप सबका आयोजक के बतौर हार्दिक स्वागत करता हूं.
आपका इस खेल को संचालित करने मे मुझे पुर्ण सहयोग मिलता आया है और उम्मीद करता हूं कि अब आने वाले दिनों में भी मिलता रहेगा. और मुझे आपका सहयोग लगेगा ही, क्योंकि मेरी सजा पूरी होने के पहले ही आप लोग मुझे नई सजा दिलवा देते हैं. लगता है अब मुझे आयोजक की भूमिका मे ही आप लोग ज्यादा पसंद करते हैं. जैसी आपकी इच्छा.
इस खेल मे आप लोगो के सहयोग से रोचकता बरकरार है. सभी इसका आनंद ले रहें हैं. आगे भी लेते रहें. तो आईये अब आज का बहुत ही आसान सवाल आपको बताते हैं :-
नीचे का चित्र देखिये और बताईये कि ये कौन है?
तो अब फ़टाफ़ट जवाब दिजिये. इसका जवाब कल शाम को 4:00 तक आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" देंगे. आज मैं और डाक्टर झटका खेल दौरान आपके साथ रहेंगे.
"बकरा बनाओ और बकरा मेकर बनो"
टिप्पणियों मे लिंक देना कतई मना है..इससे फ़र्रुखाबादी खेल खराब हो जाता है. लिंक देने वाले पर कम से कम २१ टिप्पणियों का दंड है..अधिकतम की कोई सीमा नही है. इसलिये लिंक मत दिजिये.
28 comments:
30 January 2010 at 18:00
30 January 2010 at 18:01
30 January 2010 at 18:05
soha alikhan
30 January 2010 at 18:07
soha ali khan.
30 January 2010 at 18:08
ये क्या चक्कर है कमेन्ट मोड्रेट कब से होने लगा?
30 January 2010 at 18:09
सोहा अली खान
30 January 2010 at 18:17
सोहा अली खान !!
30 January 2010 at 18:18
सर मेरा चकराए
ये क्या आआआआ हुआ हाय
चलो कविता जी को बधाई दिया जाय!
30 January 2010 at 18:27
सब को नमस्कार...जो आ रहा है सोहा अली कह रहा है. इतना सरल है क्या?
30 January 2010 at 18:29
विद्या बालन
30 January 2010 at 18:57
अरे ये तो आस्ट्रेलिया की व्लॉगारा-
उर्मि चक्रवर्ती (बबली) जैसी लग रही है!
30 January 2010 at 19:00
ऐश्वर्या राय बच्चन
30 January 2010 at 19:15
हम तो ये सोच के आए थे कि आज सबसे पहले पहुँच कर सही जवाब दे दिया जाए...लेकिन यहाँ आकर देखा कि जवाब तो पहले ही दिया जा चुका है....सैफ जी की बहन जी सोहा अली खान..
30 January 2010 at 19:21
इतना सन्नाटा क्युं है भाई,
सब कहां गए
30 January 2010 at 19:21
समीर भाई राम-राम
30 January 2010 at 19:21
कविता जी नम्स्ते
30 January 2010 at 19:22
देवेन्द्र जी नमस्ते
30 January 2010 at 19:22
पंडित जी गोड लागी
30 January 2010 at 19:23
संगीता जी प्रणाम
कैसी हैं?
30 January 2010 at 19:24
शास्त्री जी, मनोज जी, मिथलेश जी तीनो को एक साथ नमस्कार
30 January 2010 at 19:24
माधुरी दिक्षित है।
30 January 2010 at 19:26
कविता जी को बधाई,
ये तो सोहा अली खान है।
इसकी आंखे शर्मिला जैसी है।
30 January 2010 at 19:27
चलते हैं राम-राम
30 January 2010 at 19:33
soha ali khan !!! kase kahun ji ko badhaai !!! chaliyee aaj aapki photu dekh li !! ham to nahak sunitaa pe shak kar rahe the !
30 January 2010 at 19:33
sabhi ko namaste
30 January 2010 at 19:34
aajkal samay nahi mil pataa hai bhaai kaa karen thoda biji ho gayaa hun!
30 January 2010 at 20:09
नमस्कार...क्या बात है कि आजकल ठंड ज्यादा है?
31 January 2010 at 04:16
प्रतिभागियों को समय की कमी के मद्दे नजर कल कमेटी की बैठक बुलाई गई है.
Post a Comment