नमस्कार दोस्तों. मैं आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" आज सुबह की दिमागी कसरत की कक्षा मे आपका स्वागत करता हूं. आप अगर मेरी क्लास में नियमित आते रहे तो आपका दिमाग बिल्कुल मेरी तरह यानि तेज कैंची की तरह चलने लगेगा. तो आज हम आपको एक बिल्कुल सीधा सा सवाल दे रहे हैं. इसे हल करके जवाब दिजिये. फ़िर हम आपकी कापी चेक करके बतायेंगे कि आपके दिमाग की कसरत कितनी हुई?
अगर आप ५ में से ३ सेब ले लेते हैं तो आपके पास कितने सेब बचे?
तो फ़टाफ़ट जवाब दिजिये!
10 comments:
6 January 2010 at 08:04
तीन सेव।
6 January 2010 at 08:09
मैं तीन सेब लूंगी तों मेरे पास तीन ही रहेंगे या बचेंगे न !!
6 January 2010 at 08:11
हमारे पास तो तीन (3) सेब हैं क्योंकि हमने तीन सेब लिये हैं । हाँ जिससे लिये हैं उसके पास ज़रूर दो ही बचे होंगे ।
6 January 2010 at 08:39
पाँच के पाँचही 'आप' के पास ही हैं। हीरामन! ये आप और तुम क्या करते हो? एक तो सब पे चौंच मार मार कर पहले ही चख चुके हो।
6 January 2010 at 08:50
3 only
regards
6 January 2010 at 09:47
शाश्त्री जी ... सादर प्रणाम ... मेरा गणित कहता है कि अगर ५ में से ३ सेब ले लिया जाय तो मेरे पास ३ सेब ही बचते हैं
6 January 2010 at 09:47
शाश्त्री जी ... सादर प्रणाम ... मेरा गणित कहता है कि अगर ५ में से ३ सेब ले लिया जाय तो मेरे पास ३ सेब ही बचते हैं
6 January 2010 at 09:50
मेरे ख़याल से ३ सेब बचेंगे
6 January 2010 at 10:24
तीन बचेंगे. क्योंकि मैने तीन सेब लिये है.
7 January 2010 at 07:56
तीन सेव।
Post a Comment