ताऊ की चौपाल : दिमागी कसरत - 39


नमस्कार दोस्तों. मैं आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" आज सुबह की दिमागी कसरत की कक्षा मे आपका स्वागत करता हूं. आप अगर मेरी क्लास में नियमित आते रहे तो आपका दिमाग बिल्कुल मेरी तरह यानि तेज कैंची की तरह चलने लगेगा. तो आज हम आपको एक बिल्कुल सीधा सा सवाल दे रहे हैं. इसे हल करके जवाब दिजिये. फ़िर हम आपकी कापी चेक करके बतायेंगे कि आपके दिमाग की कसरत कितनी हुई?

सवाल यह रहा :-


एक चौकोर डब्बे में जिसकी ऊँचाई ६ इंच है और चौड़ाई के हिसाब से एक परत में ४ अंड़े रखे जा सकते है. एक परत की ऊँचाई २ इंच है.

छदामी लाल ने पूछा है कि ऐसे में एकदम खाली डिब्बे में कितने अंडे रखे जा सकते हैं?


तो फ़टाफ़ट जवाब दिजिये!

उत्तर :-

सही जवाब है १ अंडा. और सही जवाब के लिये श्री अन्तर सोहिल की टिप्पणि इसी पोस्ट पर देखिये. उनको मिस्टर जीनियस घोषित किया जाता है. बधाई! सर्टीफ़िकेट जल्द भेजा जारहा है. बधाई

Powered By..
stc2

Promoted By : ताऊ और भतीजाएवम कोटिश:धन्यवाद

33 comments:

  विवेक रस्तोगी

7 January 2010 at 08:08

12 अंडे रखे जा सकते हैं।

  दिनेशराय द्विवेदी

7 January 2010 at 08:13

क्या बनाया डब्बे वाले ने डब्बा कि लंबाई बनाई ही नहीं।

  Udan Tashtari

7 January 2010 at 08:17

इतना ही गणित आता तो अपना नाम हीरामन रख लेते हम तो!!


इसका जबाब तो अभिषेक गणितज्ञ ही बता सकते हैं.

  Sadhana Vaid

7 January 2010 at 08:24

12 अण्डे आयेंगे ।

  seema gupta

7 January 2010 at 08:39

12 eggs

regards

  seema gupta

7 January 2010 at 08:39

12

regards

  संगीता पुरी

7 January 2010 at 09:02

परत के हिसाब से तो 12 अंडे रख्‍खे जा सकते हैं .. पर ऐसे उससे अधिक .. कितना नहीं समझ में आ रहा !!

  डाँ. झटका..

7 January 2010 at 09:29

सूचना :-

अभी तक सही जवाब नही आया है. कृपया सोच समझ कर जवाब दें और हीरामन अंकशाश्त्री की चुनौती स्वीकार कर समस्या हल करें. आज सही जवाब देने वाले को स्पेशल प्रमाण पत्र दिया जायेगा.

सूचना समाप्त.

डाक्टर झटका

वास्ते - हीरामन अंकशाश्त्री

  पी.सी.गोदियाल "परचेत"

7 January 2010 at 09:35

सिर्फ चार ही अंडे रखे जा सकते है नहीं तो फूट जायेंगे ताऊ , क्योंकि डब्बा एकदम खाली जो है उसमे परते तो हैं ही नहीं !

  seema gupta

7 January 2010 at 09:36

17 eggs

regards

  पी.सी.गोदियाल "परचेत"

7 January 2010 at 09:40

डा० साहब, मुझे जीता दो !
एक बात और डा० साहब, कि मैं यहाँ पहेली के उत्तरों में जो भी हलके फुल्के मजाक करता हूँ वह सिर्फ मनोरंजन के उद्देश से करता हूँ, ताकि अपना भी मन हल्का हो जाए और लोगो को भी थोडा बहुत मनोरंजन मिले ! उम्मीद करता हूँ कि आप उसे अन्यथा नहीं लेंगे ! जैसे कि उदाहरणार्थ कल पहेली न १६२ की विजेता रेखा जी को घोषित करने पर मेरी पर्तिक्रिया सिर्फ हलके फुल्के मनोरंजन के लियी ही थी यह बात रेखा जी भी जानती है, उसमे आप यह न समझे कि मैं उस बात पर कोई विवाद खडा करना चाहता था !

  K.K._________________

7 January 2010 at 10:00

० से १२ ताक कितने भी

  K.K._________________

7 January 2010 at 10:01

कितने राखे जा सकते है = शून्य से बारा तक कितने भी राखे जा सकते है

  निर्मला कपिला

7 January 2010 at 10:10

meraa to hameshaa kee tarah zero anda hee javaab hai raam raam tau jee

  डाँ. झटका..

7 January 2010 at 10:13

@ पी.सी.गोदियालजी
आप ताऊजी डाट काम के सभी कार्यक्रमों के सम्मानित सदस्य हैं. आप जानते हैं कि यहां सिर्फ़ स्व्सथ मजाक करने वाले ही आते हैं. और सभी की एक दूसरे से अच्छी understanding है.

ज्यादा गंभीर और सिर्फ़ अपने आपको ज्यादा बुद्धिमान समझने वाले इधर का रुख ही नही करते. यहां सभी लोग स्वस्थ रुप से आपस की बात समझते हैं.

यहां आपका हमारा सभी का उद्देष्य ही मनोरंजन है. हम आपकी भावनाओ की कद्र करते हैं और आपके निरंतर सहयोग के लिये आपका हार्दिक धन्यवाद करते हैं.

आपसे निवेदन है कि आपका प्यार और आशिर्वाद यूं ही बनाये रखे.

धन्यवाद

  K.K._________________

7 January 2010 at 10:17

देखो मेरे फोटोमे जो बॉडी है वॉ सिर्फ आंङे खानेसे बनी हुई है इसलिये सनडे हो या मंडे रोज खाओ आंङे

  डाँ. झटका..

7 January 2010 at 10:33

सूचना :- सही जवाब अभी तक नही आया है. कोशीश करते रहिये. मिस्टर जिनियस का खिता आज के विजेता को दिया जायेगा.

धन्यवाद,

  seema gupta

7 January 2010 at 10:36

5

regards

  संजय बेंगाणी

7 January 2010 at 10:38

डिब्बा खाली तभी तक रहेगा जब तक कुछ न रखें.

  K.K._________________

7 January 2010 at 10:46

० से १२ तक कितने भी लेकिन अगर दिब्बा खाली चाहिए तो एक भी अंडा नही रख सकते

  डाँ. झटका..

7 January 2010 at 12:53

सूचना :-
अभी तक सही जवाब नही आया है.

धन्यवाद.

  अन्तर सोहिल

7 January 2010 at 13:02

एक अंडा

प्रणाम स्वीकार करें

  Unknown

7 January 2010 at 15:10

12 only

M K Dubey
Mumbai

  पी.सी.गोदियाल "परचेत"

7 January 2010 at 18:03

आख़िरी और सही जबाब होगा ४८ अंडे !

  Udan Tashtari

7 January 2010 at 18:03

आज तो हीरामन छाये हुए हैं.. हा हा

  पी.सी.गोदियाल "परचेत"

7 January 2010 at 18:06

क्योंकि डिब्बा चौकोर है एक लेयर में ४ अंडे यानी एक पूरी परत में ४x४= १६ अंडे x ३ लेयेर =४८ अंडे

  पी.सी.गोदियाल "परचेत"

7 January 2010 at 18:07

समीर जी गुड मोर्निंग कनाडा के हिसाब से और गुड इवनिंग इंडिया के हिसाब से !

  Anonymous

7 January 2010 at 18:54

ek parat me char ke hisab se teen parat me 4x3=12 ande? mai to maths me weak:(

  मनोज कुमार

7 January 2010 at 23:04

36

  dcv99

4 August 2013 at 19:26

16 only

  dcv99

4 August 2013 at 19:27

16 only

  dcv99

4 August 2013 at 19:28

16 only

Followers