नमस्कार दोस्तों. मैं आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" आज सुबह की दिमागी कसरत की कक्षा मे आपका स्वागत करता हूं. आप अगर मेरी क्लास में नियमित आते रहे तो आपका दिमाग बिल्कुल मेरी तरह यानि तेज कैंची की तरह चलने लगेगा. तो आज हम आपको एक बिल्कुल सीधा सा सवाल दे रहे हैं. इसे हल करके जवाब दिजिये. फ़िर हम आपकी कापी चेक करके बतायेंगे कि आपके दिमाग की कसरत कितनी हुई?
आप रात में एक जंगल में फंस जाते हैं. वहाँ जाकर आप देखते हैं कि एक मोमबत्ती, एक तेल भरी ढिबरी और एक लकड़ी जलाने का स्टोव है. आप अपनी जेब टटोलते है तो माचिस मिल जाती है, जिसमें सिर्फ एक तीली है. आप सबसे पहले क्या जलायेंगे?
तो फ़टाफ़ट जवाब दिजिये!
12 comments:
9 January 2010 at 08:17
9 January 2010 at 08:17
मोमबत्ती
regards
9 January 2010 at 08:20
तेल भरी ढिबरी । क्योंकि इसकी आग स्थाई होगी और इससे आगे भी अन्य चीज़ों को जलाया जा सकेगा ।
9 January 2010 at 08:35
pahle tili jalayeng fir ussase mobatti:)
9 January 2010 at 08:47
माचिस की तीली!
9 January 2010 at 09:19
मोमबत्ती को, इससे तेल भरी डिबरी को, और फ़िर स्टोव को
क्योंकि मोमबत्ती एक तीली से जल सकती है परंतु अन्य चीजें जल भी नहीं पायेंगी और तीली खत्म हो जायेगी।
9 January 2010 at 09:41
मोमबत्ती राम राम
9 January 2010 at 10:02
सबसे पहले माचिस ही जलाएँगे !
9 January 2010 at 10:03
मतलब सबसे पहले माचिस की तीली जलाएँगे
9 January 2010 at 10:20
मेरा जवाब कहाँ गया? लगता है मोडरेशन में रह गया। या दिया सलाई की तीली मोमबत्ती या तेल की ढिबरी जलाने के पहले ही बुझ गई।
9 January 2010 at 10:47
माचिस
मतलब माचिस की तीली
राम-राम
13 January 2010 at 22:23
RAM ka Ram Ram sweekar karo TAAU...
Sabse pahle Ham MACHIS KI TEELI jalayenge TAAU, Taki Uske Baad MOMBATTI, DHIBRI Ya Fir LAKDI JALANE WALA STOVE jala saken..
Regards
Ram K Gautam
Post a Comment