![]()
"दिमागी कसरत - 41 के जवाब"
प्यारे साथियों, मैं आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" आपका हार्दिक स्वागत करता हूं और अब मैं आपको दिमागी कसरत - 41 के जवाब बताता हूं.
सवाल था : आप रात में एक जंगल में फंस जाते हैं. वहाँ जाकर आप देखते हैं कि एक मोमबत्ती, एक तेल भरी ढिबरी और एक लकड़ी जलाने का स्टोव है. आप अपनी जेब टटोलते है तो माचिस मिल जाती है, जिसमें सिर्फ एक तीली है. आप सबसे पहले क्या जलायेंगे?
सही जवाब है :- सबसे पहले माचिस की तीली ही जलायेंगे.
और सबसे पहले सही जवाब दिया सुश्री रेखा प्रहलाद ने और उसके बाद श्री दिनेशराय द्विवेदी, सुश्री अल्पना वर्मा, और श्री अंतर सोहिल ने. सभी को बधाई और शुभकामनाएं.
अगला सवाल कल सुबह ८:०० बजे. तब तक के लिये नमस्ते!
सहयोग के लिये आभार : श्री समीरलाल "समीर"
2 comments:
9 January 2010 at 23:32
रेखा जी को अनेकानेक बधाई एवं हार्दिक अभिनन्दन!!
अन्य विजेताओं एवं प्रतिभागियों का अभिनन्दन!!
10 January 2010 at 06:31
रेखा जी एवं अन्य सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को बधाई!
Post a Comment