दिमागी कसरत - 42 विजेता सुश्री रेखा प्रहलाद


"दिमागी कसरत - 42 के जवाब"


प्यारे साथियों, मैं आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" आपका हार्दिक स्वागत करता हूं और अब मैं आपको दिमागी कसरत - 42 के जवाब बताता हूं.


सवाल था : ऐसा क्या है जो जितना बढ़ता है, उतना कम दिखता है.

सही जवाब है :- अंधेरा

और सबसे पहले सही जवाब देकर विजेता बनी हैं सुश्री रेखा प्रहलाद

और उसके बाद सुश्री साधना वेद, सुश्री निर्मला कपिला , सुश्री अल्पना वर्मा और श्री विवेक रस्तोगी ने भी बिल्कुल सही जवाब दिया. सभी को बधाई और शुभकामनाएं.

अगला सवाल कल सुबह ८:०० बजे. तब तक के लिये नमस्ते!


Powered By..
stc2
Promoted By :ram और shyamandthanks, aurएवम goodको
सहयोग के लिये आभार : श्री समीरलाल "समीर"

1 comments:

  Udan Tashtari

11 January 2010 at 00:17

रेखा जी जिन्दाबाद!! बहुत बधाई!!

Followers