नमस्कार दोस्तों. मैं आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" आज सुबह की दिमागी कसरत की कक्षा मे आपका स्वागत करता हूं. आप अगर मेरी क्लास में नियमित आते रहे तो आपका दिमाग बिल्कुल मेरी तरह यानि तेज कैंची की तरह चलने लगेगा. तो आज हम आपको एक बिल्कुल सीधा सा सवाल दे रहे हैं. इसे हल करके जवाब दिजिये. फ़िर हम आपकी कापी चेक करके बतायेंगे कि आपके दिमाग की कसरत कितनी हुई?
चाय के कप के किस तरफ उसका हैंडल रहता है?
तो फ़टाफ़ट जवाब दिजिये!
आभार : श्री समीरलाल "समीर"
11 comments:
12 January 2010 at 08:18
चाय के कप का हैण्डिल दाहिना हाथ इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति के अनुसार कप के बायीं तरफ होता है और बाँया हाथ इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति के अनुसार कप के दाहिनी तरफ होता है ।
12 January 2010 at 08:19
हा हा हा। बेल दिया पापड़ वाले को ताऊ। मज़ा आ गया। वाह वाह।
लो जी, अब बूझो तो जाने।
हमारी तरफ़ से ये प्रश्न भी जड़ दीजिए के हैंडिल के किस तरफ़ चाय का कप होता है ? हा हा।
12 January 2010 at 09:03
दाईं तारफ..क्यूँकि नार्मली व्यक्ति दायें हाथ से चाय पीता है.
12 January 2010 at 09:14
agar daye haath se cup pakdenge to cup ke bayi oar aur baye haath se cup pakdte hai to cup ke dayi oar hoga cup ka handle!
12 January 2010 at 09:53
हेंडल पकड़ने वाले की तरफ होता है।
12 January 2010 at 09:55
यूँ, हेंडल कप के बाहर की तरफ होता है। अंदर की तरफ हेंडल वाला कप इधर हिन्दुस्तान में तो नहीं देखा गया। क्या पता उधर इंग्लिस्तान, जर्मनी या कनाडा में होता हो।
12 January 2010 at 10:13
कप के बाहर होता है।वैसे आजकल चाय डिस्पोज़ल ग्लास मे मिलती है जो कभी कुल्हड़ मे मिला करती थी,उनमे हैंड़ल नही होता।
12 January 2010 at 10:40
न ऊपर और न ही नीचे .. साइड की ओर इसका हैंडल रहता है !!
12 January 2010 at 12:02
बाहर की तरफ
राम-राम जी
12 January 2010 at 20:02
चाय के कप का हंदिल जिधर रखो उधर ही रहता है हा..हा,,
3 February 2011 at 15:52
Chaye ke cup ka handle hamesha chaye ke cup ke baahar hi hota hai.
Post a Comment