दिमागी कसरत (44) : विजेता श्री दिनेश राय द्विवेदी


"दिमागी कसरत - 44 के जवाब"


प्यारे साथियों, मैं आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" आपका हार्दिक स्वागत करता हूं और अब मैं आपको दिमागी कसरत - 44 के जवाब बताता हूं.


सवाल था : चाय के कप के किस तरफ उसका हैंडल रहता है?

सही जवाब है :- बाहर की तरफ़.

और सबसे पहले सही जवाब देकर विजेता बने हैं : श्री दिनेशराय द्विवेदी बधाई !


और उसके बाद श्री अनिल पूसदकर और श्री अंतर सोहिल ने भी बिल्कुल सही जवाब दिया. सभी को बधाई और शुभकामनाएं.

अगला सवाल कल सुबह ८:०० बजे. तब तक के लिये नमस्ते!


Powered By..
stc2
Promoted By :ram और shyamandthanks, aurएवम goodको
सहयोग के लिये आभार : श्री समीरलाल "समीर"

3 comments:

  बवाल

12 January 2010 at 21:48

क्या बात है ! वाह वाह जब दिमाग की बात हुई तो वक़ील ही जीते। हमारे आदरणीय गुरूजी को बहुत बहुत बधाई और प्रणाम।
ताऊ, आपका बहुत बहुत आभार।

  दिनेशराय द्विवेदी

12 January 2010 at 22:08

पहला स्ट्रोक तो मेरा भी गलत हो गया था। वह तो टिप्पणी करते ही सही वाला ध्यान आ गया तो हमने 6-17 की दर्ख्वास्त लगा दी। समीर जी को पता नहीं कि पार्लियामेंट ने 6-17 सीपीसी से उड़ा दी है नहीं तो मेरी वाट लगा सकते थे।

  Udan Tashtari

12 January 2010 at 22:12

हा हा!! बधाई दिनेश जी!!

Followers