"दिमागी कसरत - 44 के जवाब"
प्यारे साथियों, मैं आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" आपका हार्दिक स्वागत करता हूं और अब मैं आपको दिमागी कसरत - 44 के जवाब बताता हूं.
सवाल था : चाय के कप के किस तरफ उसका हैंडल रहता है?
सही जवाब है :- बाहर की तरफ़.
और सबसे पहले सही जवाब देकर विजेता बने हैं : श्री दिनेशराय द्विवेदी बधाई !
और उसके बाद श्री अनिल पूसदकर और श्री अंतर सोहिल ने भी बिल्कुल सही जवाब दिया. सभी को बधाई और शुभकामनाएं.
अगला सवाल कल सुबह ८:०० बजे. तब तक के लिये नमस्ते!
Powered By..
Promoted By :ram और shyamandthanks, aurएवम goodको
सहयोग के लिये आभार : श्री समीरलाल "समीर"
3 comments:
12 January 2010 at 21:48
क्या बात है ! वाह वाह जब दिमाग की बात हुई तो वक़ील ही जीते। हमारे आदरणीय गुरूजी को बहुत बहुत बधाई और प्रणाम।
ताऊ, आपका बहुत बहुत आभार।
12 January 2010 at 22:08
पहला स्ट्रोक तो मेरा भी गलत हो गया था। वह तो टिप्पणी करते ही सही वाला ध्यान आ गया तो हमने 6-17 की दर्ख्वास्त लगा दी। समीर जी को पता नहीं कि पार्लियामेंट ने 6-17 सीपीसी से उड़ा दी है नहीं तो मेरी वाट लगा सकते थे।
12 January 2010 at 22:12
हा हा!! बधाई दिनेश जी!!
Post a Comment