ताऊ की चौपाल मे : दिमागी कसरत - 46


नमस्कार दोस्तों. मैं आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" आज सुबह की दिमागी कसरत की कक्षा मे आपका स्वागत करता हूं. आप अगर मेरी क्लास में नियमित आते रहे तो आपका दिमाग बिल्कुल मेरी तरह यानि तेज कैंची की तरह चलने लगेगा. तो आज हम आपको एक बिल्कुल सीधा सा सवाल दे रहे हैं. इसे हल करके जवाब दिजिये. फ़िर हम आपकी कापी चेक करके बतायेंगे कि आपके दिमाग की कसरत कितनी हुई?

सवाल यह रहा :-


एक महिला अपने पति को शूट करती है. फिर केमिकल में डुबाती है और सूखने के लिए लटका कर वो और उसका पति होटल में खाना खाने निकल जाते हैं. कैसे?


तो फ़टाफ़ट जवाब दिजिये!

आभार : श्री समीरलाल "समीर"

Powered By..
stc2

Promoted By : ताऊ और भतीजाएवम कोटिश:धन्यवाद

16 comments:

  Udan Tashtari

14 January 2010 at 08:34

कोई क्रिमिनल केस हाथ लग गया क्या???

  seema gupta

14 January 2010 at 09:00

हा हा हा हा वो महिला अपने पति का फोटो लेती है (यहाँ शूट करना मतलब फोटो उतरना) फिर उसे केमिकल में डुबाती है और सूखने के लिए लटका कर अपने पति के साथ होटल में खाना खाने निकल जाते हैं. so simple...

regards

  संगीता पुरी

14 January 2010 at 09:04

दो पति हैं क्‍या ??

  संगीता पुरी

14 January 2010 at 09:05

या फिर पति किसी चीज का नाम है ??

  Alpana Verma

14 January 2010 at 09:07

यहाँ 'शूट 'करने का अर्थ फोटो खींचने से है.मतलब वा अपने पति का फोटो खींचती है.
रोल को वॉश करती है और सूखने के लिए लटका कर अपने पति के साथ होटेल चली जाती है.
'मकर संक्रांति की शुभकामनाएँ'

  संजय तिवारी

14 January 2010 at 09:12

ok

  दिनेशराय द्विवेदी

14 January 2010 at 09:20

फोटोग्राफऱ पत्नी अपने पति का फिल्म कैमरे से चित्र खींच कर फिल्मनिकाल कर पोडेटिव प्रिंट निकालती है उसे सूखने के लिए छोड़ कर दोनों लंच या डिनर पर चली जाती है।

  Anonymous

14 January 2010 at 10:27

Patni, pati ki photo khinchati and fir film roll ko chemical me dubo kar sukhane latkati and baad me dono hotel me khane ke liye jaate hai.

  पी.सी.गोदियाल "परचेत"

14 January 2010 at 10:58

पति की फोटो खीची थी ताऊ उसने !

  प्रकाश गोविंद

14 January 2010 at 12:01

शूट करना सिर्फ गोली मारने को ही नहीं कहते हैं जी !
कैमरे से फोटो लेने को भी शूट करना कहते हैं !
महिला ने पति की फोटो कैमरे से ली और बाद में रील को केमिकल में डुबोने के बाद सुखाने के लिए दाल दिया ..........अब वो अपने पति के साथ चाहे खाना खाने जाए या पिक्चर देखने जाए .....

  प्रकाश गोविंद

14 January 2010 at 12:04

अच्छा माडरेशन ऑन किया हुआ है ...तभी मै कहूँ आज ज्ञानियों का क्या हो गया :)

  अन्तर सोहिल

14 January 2010 at 12:15

हा-हा-हा
जब खाना खाकर आयेंगें फोटो तैयार हो जायेगा

प्रणाम

  Pt. D.K. Sharma "Vatsa"

14 January 2010 at 12:50

पति की फोटू शूट की, नैगटिव धोया ओर फिर दोनों मियाँ-बीबी होटल निकल गये.....

  संजय बेंगाणी

14 January 2010 at 13:05

सजेधजे पति की फोटो लेती है उसकी नेगेटिव को केमिकल में डाल, फोटो को सुखाने रखती है....फिर होटल की ओर प्रस्थान करते है.

  Murari Ki Kocktail

14 January 2010 at 13:58

simaji bilkul sahi!!

  ब्लॉ.ललित शर्मा

14 January 2010 at 18:04

This comment has been removed by the author.

Followers