नमस्कार दोस्तों. मैं आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" आज सुबह की दिमागी कसरत की कक्षा मे आपका स्वागत करता हूं. आप अगर मेरी क्लास में नियमित आते रहे तो आपका दिमाग बिल्कुल मेरी तरह यानि तेज कैंची की तरह चलने लगेगा. तो आज हम आपको एक बिल्कुल सीधा सा इतिहास का सवाल पूछ रहे हैं. इसका जवाब दिजिये. फ़िर हम आपकी कापी चेक करके बतायेंगे कि आपके दिमाग की कसरत कितनी हुई?
वीर शिरोमणि दुर्गादास का निधन कहाँ हुआ?
तो फ़टाफ़ट जवाब दिजिये!
15 comments:
15 January 2010 at 08:06
उज्जैन । क्षिप्रा नदी के किनारे बसे उज्जैन शहर में उनका निधन हुआ था ।
15 January 2010 at 08:13
शिप्रा के तट पर उज्जैन में.
15 January 2010 at 08:13
On 22 November 1718, on the banks of the Sipra at Ujjain, Durgadas died at the age of 81 years
15 January 2010 at 08:23
शिप्रा नदी के किनारे !!
15 January 2010 at 08:24
वीर दुर्गादास का निधन 22 nov. 1718 में हुवा था इनका अन्तिम संस्कार शिप्रा नदी के तट पर किया गया था
regards
15 January 2010 at 08:26
22 नवम्बर, सन् 1718
मृत्यु स्थान उज्जैन
regards
15 January 2010 at 08:27
मेवाड़ के इतिहास में स्वामिभक्ति के लिए जहाँ पन्ना धाय का नाम आदर के साथ लिया जाता है वहीं मारवाड़ के इतिहास में त्याग, बलिदान, स्वामिभक्ति व देशभक्ति के लिए वीर दुर्गादास राठौड़ का नाम स्वर्ण अक्षरों में अमर है। वीर दुर्गादास ने वर्षों मारवाड़ की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष किया।
regards
15 January 2010 at 08:42
गयो दुर्गादास शरण महाकाल की।
वीर दुर्गादास ने उज्जैन में अंतिम श्वास ली। उज्जैन के शिप्रा तट पर उस की स्मृति में छतरी बनी है।
15 January 2010 at 09:19
Ujjain me sipra nadi ke tat par.
15 January 2010 at 09:31
पता नहीं ताऊ जी मेरे शहर मे नहीं हुया।
15 January 2010 at 10:01
सिप्रा नदी के किनारे, उज्जैन में !
15 January 2010 at 10:13
उज्जेनमे शिप्रा नदी के पास उन्होने अपने जीवन के अन्तिम दिन गुजारे और आखिर मैं वही उनका मृत्यू हुआ
15 January 2010 at 10:14
उज्जेनमे शिप्रा नदी के पास उन्होने अपने जीवन के अन्तिम दिन गुजारे और आखिर मैं वही उनका मृत्यू हुआ
15 January 2010 at 10:18
वीर शिरोमणि दुर्गादास जी का निधन २२-नवम्बर-१७१८ को उज्जैन में हुआ.
15 January 2010 at 13:27
वीर शिरोमणि दुर्गादास का निधन उज्जैन में शिप्रा नदी के तट पर हुआ
Post a Comment