"दिमागी कसरत - 49 के जवाब"
प्यारे साथियों, मैं आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" आपका हार्दिक स्वागत करता हूं और अब मैं आपको दिमागी कसरत - 49 के जवाब बताता हूं.
सवाल था :१०० रुपये में १०० जानवर खरीदना है..यह भी जरुरी है कि हर जानवर खरीदा जाये...भाव देखिये
गाय: १० रुपये प्रति गाय
सुअर: ३ रुपये प्रति सुअर
मुर्गा: ५० पैसे प्रति मुर्गा
कितना क्या खरीदा जाये??
सही जवाब है :- गाय-5, सुअर-1 और मुर्गे -94
और सबसे पहले जवाब लेकर आई रेखा जी...अफ़्सोस वो ११२ जानवर खरीद लेगई, फ़िर आये मुरारी पारीक जी और उन्होने खरीदे १०० जानवर सौ रुपये मे और बन गये आज के विजेता और इसके बाद बिल्कुल सही सही खरीदी की अल्पना वर्मा जी ने, फ़िर रवि सिंह जी ने भी सही खरीदी की.
इसके बाद आयी निर्मला कपिला जी और उन्होने कह दिया कि वो खरीददारी के मूड में नही हैं सुबह सुबह...उसके बाद आये श्री दिनेशराय द्विवेदी वकील साहब और उनको डर लगा कि सुबह सुबह ही कहीं सूअर से छू गये तो इतनी ठंड मे कौन नहाने का झंझट मोल लेगा? अत: उन्होने सारे रुपयों से दो सौ मुर्गे खरीद लिये...और यह भी बता दिया कि वो पोल्ट्री फ़ार्म खोलने के लिये मुर्गे खरीद रहे हैं.
अब इसके बाद आई डा. श्रीमती अजीत गुप्ता जी. अब उन्होने सिर्फ़ गाय खरीदना पसंद किया..दूध पीने के लिये...सूअर और मुर्गे उनको किसी काम के नही लगे. और सबसे अंत मे आई साधना वेद जी और उन्होने बिल्कुल सही खरीददारी की.
सभी विजेताओं को बधाई और शुभकामनाएं.
अगला सवाल कल सुबह ८:०० बजे. तब तक के लिये नमस्ते!
3 comments:
17 January 2010 at 22:53
जवाब तो यही सही था। पर सुबह सुबह हमारी तो खोपड़ी में नहीं आया। शाम का खाना खाकर दूध लेने के लिए निकला तो रास्ते में चलते हुए एक दम उत्तर सूझ गया। पर तब तक पहेली का समय ही बीत चुका था। वैसे भी कुछ नहीं होता हम तो हमारे सौ रुपए सुबह ही खर्च कर चुके थे।
18 January 2010 at 06:35
मुरारी पारीक जी!
गाय-5, सुअर-1 और मुर्गे -94
आपको बहुत-बहुत मुबारक हों!
आशा है कि ताऊ हमें भी एक गाय दे ही देंगे!
18 January 2010 at 09:53
मुरारी बाबूऊऊऊऊऊऊऊऊ......बधाईईईईईईईईईई!!!
Post a Comment