ताऊ की चौपाल मे : दिमागी कसरत - 50


नमस्कार दोस्तों. मैं आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" आज सुबह की दिमागी कसरत की कक्षा मे आपका स्वागत करता हूं. आज का सवाल दिमागी कसरत का गोल्डन जुबिली सवाल है.

तो आज हम आपको एक बिल्कुल सीधा सा सवाल दे रहे हैं. इसे हल करके जवाब दिजिये. फ़िर हम आपकी कापी चेक करके बतायेंगे कि आपके दिमाग की कसरत कितनी हुई?

सवाल यह रहा :-


आपके सामने १० बैग हैं. हर बैग में १० सोने के सिक्के है. एक को छोड़ कर सभी बैग के सिक्के १० ग्राम के है, बस एक बैग के सिक्के ९ ग्राम वाले है. आपके पास एक तराजू में तौलने का एक मौका है. कैसे पता करेंगे कि किस बैग में ९ ग्राम के सिक्के हैं?


तो फ़टाफ़ट जवाब दिजिये!

आभार : श्री समीरलाल "समीर"

Powered By..
stc2

Promoted By : ताऊ और भतीजाएवम कोटिश:धन्यवाद, ललित शर्मा एवम शिल्पकार को

11 comments:

  Anonymous

18 January 2010 at 08:22

पहेली जटिल है उसका जवाब आसान ही होगा पर दिमागी कसरत बहुत करनी पड़ेगी समय लगेगा!

  Anonymous

18 January 2010 at 08:24

पहले बैग से एक, दूसरे बैग से दो, तीसरे बैग से तीन, चौथे बैग से चार, पांचवे बैग से पाच, छठवे बैग से छह, सांतवे बैग से सात, आठवे बैग से आठ, नवें बैग से नौ, और दसवे बैग से दस सिक्के लेकर एक साथ तौलें

यदि वजन 549 ग्राम है तो पहले बैग में 9 ग्राम के सिक्के हैं
यदि वजन 548 ग्राम है तो दूसरे बैग में 9 ग्राम के सिक्के हैं
यदि वजन 547 ग्राम है तो तीसरे बैग में 9 ग्राम के सिक्के हैं
यदि वजन 546 ग्राम है तो चौथे बैग में 9 ग्राम के सिक्के हैं
यदि वजन 545 ग्राम है तो पांचवे बैग में 9 ग्राम के सिक्के हैं
यदि वजन 544 ग्राम है तो छठवे बैग में 9 ग्राम के सिक्के हैं
यदि वजन 543 ग्राम है तो सातवे बैग में 9 ग्राम के सिक्के हैं
यदि वजन 542 ग्राम है तो आंठवे बैग में 9 ग्राम के सिक्के हैं
यदि वजन 541 ग्राम है तो नवे बैग में 9 ग्राम के सिक्के हैं
यदि वजन 540 ग्राम है तो दसवें बैग में 9 ग्राम के सिक्के हैं

  संगीता पुरी

18 January 2010 at 08:52

रवि सिंह जी के जबाब से मैं सहमत हूं !!

  Alpana Verma

18 January 2010 at 09:40

-रवि सिंह जी के जबाब से 100% सहमत हूं.

  Murari Pareek

18 January 2010 at 09:42

ye aapne 10baar tol liyaa

  Murari Pareek

18 January 2010 at 09:46

sahi hai bilkul waajib !!!ravisingh ji !! bahut sahi hain!!

  Murari Pareek

18 January 2010 at 09:49

यदि ५४९ ग्राम होta है इसका मतलब एक सिक्के का वजन ९ ग्राम याही १ न बैग में से निकला हुआ एक सिक्का ९ ग्राम का है ! अगर ५४८ हुआ तो दुसरे बैग के निकाले गए दो सिक्कों का वजन ९ -९ ग्राम !!! इसी तरह सब का वजन देखा जा सकता है !!! बधाई रवि सिंह जी को!~!!

  Udan Tashtari

18 January 2010 at 09:52

मुरारी बाबू पूरी तरह सेटिस्फाई होकर बधाई देते हैं. :)

  संजय बेंगाणी

18 January 2010 at 10:18

रवी भाई ने समझा दिया है, समझ गए. अब जवाब देने को बचा ही क्या है? :)

  Anonymous

18 January 2010 at 12:28

रवि सिंह जी के जबाब से मैं सहमत हूं ! mai to copy cat hun, kyonki maths me thodi weak hu; school me bhi copy kar ke hi paas hoti thi ;<)

  अन्तर सोहिल

18 January 2010 at 14:33

यह पहेली इस जगह भी पूछी गई है जी
http://meripaheliyaan.blogspot.com/2009/12/blog-post_1960.html
प्रणाम स्वीकार करें

Followers