![]()
"दिमागी कसरत - 51 के जवाब"
प्यारे साथियों, मैं आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" आपका हार्दिक स्वागत करता हूं और अब मैं आपको दिमागी कसरत - 51 के जवाब बताता हूं.
सवाल था :रतन सिंग, समीर लाल, ताऊ, ने ब्लॉग टीम से क्रिकेट मैच खेला.
तीनों में से किसी ने भी सेन्चुरी नहीं लगाई.
अगर रतन सिंग के स्कोर के दोनों अंक आपस में जोड़ कर रतन सिंग के स्कोर में जोड़ दें (उदाहरण मानिये २५ स्कोर तो २+५=७ + २५=३२) तो समीर लाल के स्कोर के बराबर हो जाता है.
और समीर लाल के स्कोर के दोनों अंक यदि (जैसे १३ को ३१ कर दें) स्थान बदल कर आगे पीछे हो जायें तो ताऊ का स्कोर हो जाता है.
तीनों नें मिला कर २४० रन मारे हैं.
क्या आप तीनों का अलग अलग स्कोर बता सकते हैं.
सही जवाब है :- जबाब:
रतन सिंग- ७५
समीर लाल -८७
ताऊ -७८
और सबसे पहले जवाब दिया श्री raveesingh
इसके बाद क्रमश: सुश्री सीमा गुप्ता,मा. K.D.Kash एवम श्री पी.सी.गोदियाल, ने बिल्कुल सही जवाब दिये!
सभी विजेताओं को बधाई और शुभकामनाएं.
अगला सवाल कल सुबह ८:०० बजे. तब तक के लिये नमस्ते!
4 comments:
19 January 2010 at 22:58
रवि सिंह जी को बधाई .. पर स्टेप के साथ हल करते .. तो हमें भी जानकारी होती !!
20 January 2010 at 00:11
रवि सिंह जी को बधाई
20 January 2010 at 08:12
रवि सिंह जी को बधाई mai bhi stepwise answer janana chahti hun
20 January 2010 at 09:04
इसके हल में मैंने कोई गणित के फार्मूले प्रयोग नहीं किये. ये मुझे आते भी नहीं हैं :)
जब कोई अंक अपना स्थान आगे पीछे बदलते हैं तो वह हमेशा 9 के गुणकों में होता है और अंको के आपस का योग अधिकतम 17 होता है.
किसी ने भी शतक नहीं जमाया इसलिये रतनसिंह का अधिकतम स्कोर 99 - 17 - 9 = 75 या (9 के गुणकों में ही यथा 66..कम ) होसकता है.
इसके बाद का सफर एकदम आसान रहा और सवाल दो मिनट से भी कम समय में तुरन्त हल हो गया.
Post a Comment