दिमागी कसरत - 52 : विजेता : श्री रविसिंह


"दिमागी कसरत - 52 के जवाब"


प्यारे साथियों, मैं आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" आपका हार्दिक स्वागत करता हूं और अब मैं आपको दिमागी कसरत - 52 के जवाब बताता हूं.


सवाल था :सोचिये कि आप एक नाव में बैठे समुन्द्र की सैर कर रहे हैं और नाव डूबने लगी तथा आप चारों ओर से शार्कों से घिर गये. आप कैसे बचेंगे??

सही जवाब है :- सोचना बंद करके.

और सबसे पहले जवाब दिया श्री raveesingh ने, और आज के विजेता बन गये.

इसके बाद सुश्री रेखा प्रहलाद ने बिल्कुल सही जवाब दिये!

सभी विजेताओं को बधाई और शुभकामनाएं.

अगला सवाल कल सुबह ८:०० बजे. तब तक के लिये नमस्ते!



Powered By..
stc2

Promoted By : ताऊ और भतीजाएवम कोटिश:धन्यवाद

0 comments:

Followers