दिमागी कसरत - 54 : विजेता : श्री SilverGeek


"दिमागी कसरत - 54 के जवाब"


प्यारे साथियों, मैं आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" आपका हार्दिक स्वागत करता हूं और अब मैं आपको दिमागी कसरत - 54 के जवाब बताता हूं.


सवाल था : वो कौन है जो मन में है और दिल मे है, लेकिन धडकन में नही है.

सही जवाब है :- आमिर खान

और सबसे पहले जवाब देकर SilverGeek, प्रथम विजेता बन गये ! बधाई.

इसके बाद सही जवाब दिया सुश्री सीमा गुप्ता और श्री मुरारी पारीक, ने,

सभी प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुये अब अगले दिमागी सवाल में कल सुबह ८:०० बजे मिलेंगे. तब तक के लिये नमस्ते!


Powered By..
stc2

Promoted By : ताऊ और भतीजाएवम कोटिश:धन्यवाद

2 comments:

  Shashank Purohit

22 January 2010 at 21:15

धन्यवाद।

  Udan Tashtari

23 January 2010 at 09:30

बधाई सिल्वरगीक जी को!!

Followers